सपा नेता आजम खां (Azam Khan) के मीडिया प्रभारी फतेह अली खां शानु (Fateh Ali Khan Shanu) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा प्रमुख को हमारे कपड़ों से बदबू आती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश नहीं चाहते हैं कि आजम खां जेल से बाहर आएं। आजम खां के मीडिया प्रभारी द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स : मनीष पांडे नाम के ट्विटर हैंडल से इस खबर को शेयर करते हुए लिखा गया कि जवाब कौन देगा इस पर? ममता त्रिपाठी नाम की एक यूजर लिखती हैं – बदबू आती है तो नहा धो कर आना चाहिए। इतना हंगामा क्यों मचा रखा है। सफाई पसंद होना अखिलेश यादव के लिए दिक्कत बन गया है। मने गजबे है।

बृजेश कुमार मिश्रा नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि इत्र लगाकर अखिलेश यादव से मिलने जाया करिए। हरीश गौड़ ने लिखा, ‘ इत्र तो कन्नौज में भी खूब मिल जाएगा, वहीं से ले आकर लगा लिया करिए।’ इंद्रपाल यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि आजम खां के मीडिया प्रभारी द्वारा कही जा रही है हर एक बात सत्य है। समाजवादी पार्टी को मुसलमानों की तरफ से एकतरफा वोट दिया जाता है लेकिन जीत के बाद अखिलेश केवल यादवों का साथ देते हैं।

अनिल कुमार तिवारी नाम के एक यूजर लिखते हैं – बहुत अफसोस की बात है कि अखिलेश यादव पर इस तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। सपा नेताओं को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। अखिलेश यादव को तो मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से ही बहुत कुछ सीखना चाहिए। बिना आम लोगों के बीच में जाए कैसे ही सरकार बनाई जा सकती है। पूरा त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अब गरीबों के कपड़ों से बदबू आएगी तो सत्ता पाना भूल ही जाए।’

नौशाद नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इस खबर को पढ़कर लग रहा है कि आजम खान भी अखिलेश यादव का साथ जल्द ही छोड़ देंगे। जब सपा प्रमुख अपनों का ख्याल नहीं रखेंगे तो ऐसा ही होगा। राजीव नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया – अखिलेश यादव को वोट भी अब्दुल देगा और जेल भी अब्दुल जाएगा। कार्तिक चहल लिखते हैं कि भाई यह सब क्या हो रहा है? अखिलेश पर इस तरह के इल्जाम?