सपा के कद्दावर नेता आजम खान और एक पुलिस अधिकारी के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में आजम खान अधिकारी से आखिलेश यादव का एहसान याद दिलाते नजर आ रहे हैं। हालांकि अधिकारी ने ऐसा जवाब दिया है कि वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। अलग अलग कैप्शन के साथ सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
आजम खान और उनके परिवार के ऊपर हो रहे कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद में कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचा था। सपा प्रतिनिधिमंडल ने आजम खान और उनके परिवार के ऊपर हो रहे कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सपा का प्रतिनिधिमंडल जब जिलाधिकारी से मिलने जा रहा था तो सीओ सिटी ने काफिले को रोकते हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से कहा कि 27 आदमी जाएंगे बस।
सीओ सिटी और आजम खान के बीच हुई बहस
सीओ सिटी और अब्दुल्ला आजम के बीच हुई बातचीत को सुनकर आजम खान अपनी कार से बाहर आये और सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी से कहा कि क्या पर्सनैलिटी है आपकी! दरअसल सीओ सिटी कुर्सी पर बैठे हुए, जब आजम खान अपनी कार से उतर कर आये तो वह खड़े हो गए। आजम खान ने सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी से कहा, “एहसान याद है अखिलेश यादव का?”
सीओ सिटी का जवाब हो रहा वायरल
इस पर सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी ने कहा, “एहसान किस बात का। हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के अहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता।” इस आजम खान यह कहते हुए गाड़ी में बैठकर चले गए कि ‘हम अपने बड़ों का एहसान मानते हैं, आपके कारनामे मेरे मोबाइल में हैं।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अभिषक उपाध्याय ने वीडियो शेयर कर लिखा, “आज़म ख़ान ने सपने में नहीं सोचा होगा कि ये जवाब मिलेगा! अर्जुन अवार्डी और रामपुर के सीओ सिटी अनुज चौधरी ने एक झटके में आज़म ख़ान का कथित एहसान उतार दिया!” @Sabhapa30724463 यूजर ने लिखा कि शेर की भेंट सवाशेर से हो गई। आजम खान शेर तो सीओ अनुज चौधरी सवाशेर निकले।
शशि कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “आजम खान की रस्सी जल गई, अकड़ अभी बाकी है। ये आदमी अर्जुन अवार्डी पहलवान रह चुके CO अर्जुन को अखिलेश यादव का एहसान याद करा रहा है। CO अर्जुन ने भी पलट कर कहा एहसान कैसा? अर्जुन अवार्ड जीता था।” साहिल चौधरी ने कहा, “आजम खान की हरकतों की वजह से अखिलेश यादव जीत नहीं पा रहे, ऐसा ही रहा तो पूरी सपा खत्म हो जाएगी। इनसे जितनी दूरी बनेगी, अखिलेश यादव के लिए उतना ही अच्छा रहेगा।”