Viral Video Auto Driver Winter Jugaad: उत्तर भारत में सर्दी पड़ने लगी लगी है, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलना पसंद करते हैं। ट्रेन, बस हो या रिक्शा से यात्रा करते समय लोग जैकेट पहनकर, स्कार्फ बांधकर, मुंह पर मास्क लगाकर ठंड से खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रिक्शा चालक ने खुद को और यात्रा में यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए जबरदस्त जुगाड़ किया है।
ठंड के दिनों में ऑटो रिक्शा असल में कैब जैसी सुविधा नहीं देता, लेकिन ड्राइवर ने अपनी रिक्शा के दोनों तरफ मोटे पर्दे लगाए हैं। ड्राइवर की तरफ उसने पर्दे के बीच में ट्रांसपेरेंट शीट भी लगाई है; जिससे उसे सड़क पर चीजें साफ दिखाई देंगी। रिक्शा चालक ने यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था देखकर रिक्शा में बैठे व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल किया है।
कैब नहीं रिक्शा
रिक्शा में बैठे शख्स ने ठंड के कारण सबसे पहले कैब बुक करने का विचार किया था लेकिन, ठंड से बचाने वाली इस रिक्शा को देखकर उसने अपना विचार बदल दिया और कैब के खर्चे से भी बच गया। यात्री रिक्शा के अंदर का सीन दिखाता है कि अंदर कैसे सजावट की गई है; इस चीज का वीडियो रिकॉर्ड किया। रिक्शा में बैठने से बाल खराब होते हैं, ठंड के कारण शरीर कांपने लगती इसलिए रिक्शा चालक ने इन चीजों का ध्यान रखते हुए दोनों तरफ मोटे पर्दे लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इस इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर नेटिज़न्स कैब चालक की इस व्यवस्था को “Z+” सुरक्षा कह रहे हैं। कई का कहना है कि “अगर सभी रिक्शा चालकों को ऐसे पर्दे मिले तो कैब बंद हो जाएंगे”, “इसे ऑटोमैटिक कार कहें”, “वक्त पर आपकी मदद के लिए आने वाली कोई भी चीज सबसे अच्छी होती है, चाहे वह कैब हो या ऑटो”। नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान…, BSF जवान का गोविंदा के गाने पर गजब का डांस, स्टेप देख बजने लगी ताली
