बीते दिनों पाकिस्तान में एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हुई है। दरअसल इस वीडियो को एक पाकिस्तानी महिला ने फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसमें एक पाकिस्तानी ऑटो वाला सरेआम मास्टरबेट करता नजर आ रहा है। महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी बताया कि किस तरह से उसने उस आरोपी ऑटो वाले को नजदीक के पुलिस स्टेशन के पास रोका और उसकी धुनाई कर दी। हालांकि जनसत्ता इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि वीडियो में दिखाई दे रहा ऑटो वाला मास्टरबेट कर रहा है या नहीं, यह खबर सिर्फ महिला की फेसबुक पोस्ट के आधार पर लिखी गई है।
बता दें कि ऑटो वाले की वीडियो पोस्ट करने वाली महिला का नाम शाहताज कादिर है, जिनसे हमने इस घटना की जानकारी ली है। शाहताज कादिर के अनुसार, वह एक सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव हैं और देर शाम ऑटो से अपने घर जा रहीं थी। इस दौरान ऑटो के चालक उनके सीने की तरफ घूर रहा था और सरेआम मास्टरबेट कर रहा था। शाहताज ने इस घटना का वीडियो बना लिया। हालांकि शाहताज ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी है। शाहताज का कहना है कि वह ऑटो का नंबर नोट नहीं कर पायी, जिस कारण उन्होंने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी है।
शाहताज ने अपनी पोस्ट में महिलाओं को ऐसी स्थिति से निपटने की सीख भी दी है और अपने पोस्ट में इसका विस्तार से जिक्र किया है और यह भी बताया है कि ऐसी स्थिति में महिलाओं को क्या करना चाहिए। अपने पोस्ट में शाहताज ने यह भी लिखा है कि उन्होंने एक पुलिस स्टेशन के नजदीक यह ऑटो रुकवाया और ऑटो वाले की पिटाई कर दी। वहीं शाहताज कादिर के इस फेसबुक पोस्ट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग खासकर महिलाएं शाहताज का समर्थन कर रही हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं। सवाल खड़े करने वाले लोगों ने शाहताज के कपड़ों का भड़काऊ होना इसका कारण बताया है। वहीं कुछ लोगों ने तो ऑटो ड्राइवर के मास्टरबेट करने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। इन लोगों का तर्क है कि ऑटो वाला खुजली कर रहा था और शाहताज ने उसे मास्टरबेज समझ लिया।

