ऑस्टेलियाई खेल पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन अपने लेखों को लेकर अक्सर विवादों में रहे हैं। इन दिनों उन्होंने ट्वीट्स के जरिए क्रिकेट फैंस को नाराज कर रखा है। फ्रीडमैन अक्सर विदेशी क्रिकेटरों, खासकर भारतीय क्रिकेटरों को निशाना बनाते हैं। पिछली बार विराट कोहली को ‘स्वीपर’ बताने पर उनकी खूब खिंचाई हुई थी। उसके बाद उन्होंने भारतीय मानचित्र की तुलना महिलाओं के अंत:वस्त्रों से करते हुए भारत का मजाक बनाया। इस पर उन्हें भारतीय फैंस ने करारा जवाब दिया था, मगर उस अनुभव से सीख न लेते हुए फ्रीडमैन ने 25 सितंबर को कोहली की एक और तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में कोहली हैरान और गुस्से में नजर आ रहे हैं, जिसके साथ फ्रीडमैन ने लिखा, ”जब आप बल्लेबाजी करने उतरो और आमिर (पाकिस्तानी तेज गेंदबाज) के हाथ में गेंद हो।” फ्रीडमैन का कहना था कि मोहम्मद आमिर के हाथ में गेंद देखकर विराट कोहली डर जाते हैं। फ्रीडमैन के यह फोटो डालते ही भारतीय यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ पाकिस्तानी फैंस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल की याद दिलाकर फ्रीडमैन के ट्वीट को जस्टिफाई करने की कोशिश की, मगर उन्हें भारतीयों ने वर्ल्ड कप मैचों में भारत का रिकॉर्ड दिखाकर चुप करा दिया।
देखें फ्रीडमैन का ट्वीट और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
https://twitter.com/DennisCricket_/status/912248443908718592
Wish Amir had balls too along with ball?
— Rishika Rao (@aadiivaasii) September 25, 2017
That's pakistan's reaction eachtime when they face India in Worldcups?11-0
— Kaptaan Kohli ~ (@siedry_) September 25, 2017
never forget the day sorry day's to be precised of Pakistan's nightmare 2007 t20 wc 2011 wc 2015 wc 2016 t20 wc
— jay gandhi (@jaygandhi67) September 25, 2017
Smith's reaction when he sees all the batting records embracing Kohli lol
— Kaptaan Kohli ~ (@siedry_) September 25, 2017
when you realise you got some money in pocket to fix the match with AMIR pic.twitter.com/4kwsKNOYvI
— Ritik (@RitikRai619) September 25, 2017
Same Gesture.
When smith called Kohli….
Kohli Replay : …. Abe Bhai bol….. Mc
— Prashant Pankhaniya (@ps_pankhaniya9) September 25, 2017
Thus is Australian players'reaction when they come to know they got to tour India
— हर्षित चौधरी (@hc1605) September 27, 2017
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। 197 एकदिवसीय मैचों में कोहली ने 55.46 के शानदार औसत से 8,707 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं। यही नहीं, कोहली ने 60 टेस्ट की 101 पारियों में 49.55 के प्रभावशाली औसत से 4,658 रन बनाए हैं जो किसी भी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कहा जाएगा।

