प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई। जिस वक्त अतीक के ऊपर फायरिंग हुई उस वक्त कई मीडिया के कैमरे वहां मौजूद थे और लाइव टेलीकास्ट चल रहा था। माफिया पर फायरिंग करने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अब इस हत्या को लेकर चश्मदीदों ने जो दावा किया है उससे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस की गाड़ी से आये थे हमलावर!

यूपी तक से बात करते हुए एक चश्मदीद ने बताया कि हम लोग यही मौजूद थे, पहले पुलिस की गाड़ी आई और जगह खाली करवाया गया कि अतीक आने वाला है लेकिन पुलिस की गाड़ी से चार लोगों उतरे, जो आई कार्ड लटकाए हुए थे। वो गेट के अंदर चले गए। इसके कुछ देर बाद ही फायरिंग शुरू हुई और अतीक-अशरफ गिर गये तो पुलिस वाले भी भाग गए।

चश्मदीदों ने और क्या कहा?

चश्मदीद ने बताया कि अतीक-अशरफ पर हमलावर नारेबाजी कर फायरिंग कर रहे थे, पुलिस अतीक-अशरफ को उठाने की जगह भाग खड़ी हुई। वहीं जब उन्होंने सरेंडर किया तो पुलिस चारों को लेकर घटनास्थल से भाग गई। एक चश्मदीद ने कहा कि ये सब तो एसटीएफ ने करवाया है। हो सकता है जो लोग मीडिया में बयान दे रहे हैं उन्हें भी पाकिस्तानी कहकर उठा लिया जाए।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर चश्मदीदों के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। @AbdulLatifkhok3 यूजर ने लिखा कि चश्मदीद का बयान है कि हत्यारे पुलिस की गाड़ी से ही उतरे, सादी वर्दी में थे और गले में प्रेस का कार्ड था, हाथ में कैमरे थे। जब गोली चलाई तो पुलिस वाले भाग गये। बाद में उनको आराम से पकड़ भी लिया। इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि पुलिस ने हत्यारों पर एक भी गोली नहीं चलाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सब सोच समझकर किया गया हमला है। एक यूजर ने कहा कि जो मीडिया में आकर ये बयान दे रहे हैं क्या ये लोग कोर्ट में गवाही देने?

देवेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि उमेश पाल की हत्या भी पुलिस वालो के सामने ही हुए थी। जिसमें दो पुलिस वाले भी मारे गए थे। एक यूजर ने लिखा कि अब देखने वाली बात है कि अतीक के हमलावरों का एनकाउंटर कब होता है। सुजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि अतीक अहमद देश का माना हुआ माफिया डान था। ना जाने किस-किस के भाई, बाप, बेटे को मारा होगा माफियागिरी में। बहुत से तो बेचारे पुलिस से शिकायत तक नहीं कर पाए होंगे। उनमें से ही कोई मौका देखकर बदला ले लिया होगा। इसमें आश्चर्य की क्या बात है।