गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव ने लिखी ऐसी बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में हुई हत्या को लेकर ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसे लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।”
कांग्रेस नेत्री ने कसा तंज
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने अतीक अहमद और भाई की हत्या पर कहा कि उत्तर प्रदेश में 2024 तक बस यूं ही चलता रहा तो पार्टी के भीतर मोदी नहीं होगी योगी अंधभक्तो की पहली पसंद होंगे। धर्मनिरपेक्ष भारत को आर एस एस का हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना जो सच हो रहा है, वह भी कुछ यूं मुबारक। वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा कि पाप पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है।
आम सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा कि मिल गए मिट्टी में। पत्रकार स्वेता रॉय ने लिखा कि इस तस्वीर को देखिए जिस अतीक के पास मीडिया नहीं पहुँच पा रही थी उसके सिर पर बंदूक़ सटाकर मार दिया गया..ग़ज़ब सुरक्षा घेरे में था। @IamRaviprashant नाम के एक यूजर ने सवाल किया- क्या उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ख़त्म हो चुकी है? हमलावर आते हैं और पुलिस के हिरासत में गोली मार देते हैं। क्या मजाक चल रहा है?
@ShobhnaYadava नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- पुलिस कस्टडी में मीडिया के कैमरे के सामने खुलेआम ऐसे मार देना .. शर्मनाक ..शानदार यूपी पुलिस ..कस्टडी में किसी की गाड़ी पलट जाती है और किसी को गोली मार दी जाती है ..ग़ज़ब। @omthanvi नाम के एक यूजर लिखते हैं,’आपको पुलिस के एनकाउंटरों से तकलीफ़ थी। लीजिए, जय-श्री-राम के नारे लगाने वाले मार गए। एक हाथ को रोकोगे, तो दूसरा अपना काम करेगा। देश में न्याय कितना ढीला था। अब त्वरित न्याय होगा। आज जो बच गए, वे कल मारे जाएँगे।