असम पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। हालांकि असम पुलिस की इस कामयाबी की जितनी चर्चा हो रही है, उससे ज्यादा चर्चा असम पुलिस के इस खबर को लेकर किए गए ट्वीट की हो रही है। दरअसल असम पुलिस ने एक मंगलवार को एक मजाकिया ट्वीट किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। असम पुलिस ने ट्वीट में बड़ी ही विनम्रता से लिखा है कि ‘कृप्या जिसकी भी ड्रग्स की यह खेप है, वो हमसे संपर्क करे।’ बता दें कि असम पुलिस ने धुबरी इलाके से गांजे से भरे एक ट्रक को जब्त किया था। हालांकि गांजे की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस के अनुसार, उन्हें खूफिया सूत्रों से ड्रग्स ले जा रहे ट्रक की जानकारी मिली थी।
पुलिस को ट्रक से गांजे से भरे हुए करीब 50 कार्टून मिले हैं। जिनका वजन करीब 590 किलो के करीब है। गांजे की इस खेप की कीमत करोड़ो में बतायी जा रही है। ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप के पकड़े जाने पर असम पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि “किसी का बड़ी मात्रा में (590 किलो) गांजा से भरा ट्रक खो गया है, जिसे कि बीती रात चगोलिया चेक पॉइन्ट से बरामद किया गया है। घबराएं नहीं, हमने इसे ढूंढ लिया है। कृप्या इसके लिए धुबरी पुलिस से संपर्क करें, वह यकीनन आपकी मदद करेंगे।” इस ट्वीट के आखिर में असम पुलिस ने ड्रग्स की खेप पकड़ने वाली धुबरी पुलिस टीम को शाबाशी भी दी। असम पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया है।
Anyone lost a huge (590 kgs) amount of Cannabis/Ganja and a truck in and around Chagolia Checkpoint last night?
Don’t panic, we found it.
Please get in touch with @Dhubri_Police. They will help you out, for sure 😉
Great job Team Dhubri. pic.twitter.com/fNoMjbGSKX
— Assam Police (@assampolice) June 4, 2019
When he argues to ride a motorcycle without wearing helmet #SillyBoy pic.twitter.com/OPzycNdEAm
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 10, 2019
असम पुलिस की तरह ही मुंबई पुलिस भी अपने मजाकिया ट्वीट के चलते कई बार चर्चाओं में आयी है। बीते साल जून में मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट कर लिखा था कि अपराधियों को बड़े ही मजाकिया अंदाज में चेतावनी दी थी। वहीं एक अन्य ट्वीट में मुंबई पुलिस ने एक मीम शेयर कर युवाओं को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने को कहा था।