रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा असम के लिए जारी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स पर लगातार सियासी हंगामा हो रहा है। टीवी चैनलों पर भी इस मुद्दे पर बहस हो रहा है। इस दौरान टीवी चैनल आज तक के शो में कांग्रेस, बीजेपी के प्रवक्ता और आरएसएस के जानकर के बीच जमकर हंगामा हुआ। बहस के दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरएसएस के जानकर के तौर पर बहस में शिरकत कर रहे राघव अवस्थी को कहा कि आप शांत रहिए आपको यहां बुला लेते हैं तो हमारा मनोरंजन हो जाता है। शो में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज (31 जुलाई) को अमित शाह ने तीन सवाल पूछे हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “बांग्लादेशी घुसपैठियों पर आपका क्या रुख है, दूसरा-राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर राजनीति होनी चाहिए या नहीं…तीसरा-देश के संसाधनों पर पहला हक नागरिकों का है या घुसपैठियों का।” इसी बीच राघव अवस्थी ने कहा, “खेड़ा जी अली-कुली बंगाली पर आप स्पष्टीकरण दें अपनी पार्टी की तरफ से…और IMDT एक्ट के प्रोविजन पर भी सफाई दें…आपकी नीयत पर शक है असम और इस देश की जनता को आज।”

इतना सुनते ही पवन खेड़ा ने कहा कि वे उन्हें जवाब देने के लिए नहीं बैठे हैं। पवन खेड़ा ने राघव अवस्थी को कहा, “ये तो राजनीतिक दल हैं नहीं…RSS वालों को मैं क्या जवाब दूंगा…RSS तो सामाजिक संस्था है…जाकर कत्थक कली करें…मैं इनसे राजनीतिक विश्लेषण नहीं करूंगा, लेकिन सुधांशु जी ने जो बोला है उसपर मैं उत्तर जरूर दूंगा…अरे छोड़िए…अरे एरोगेंस सीखनी है तो अमित शाह से सीखिए…हमसें मत सीखिए…आप कौन हैं जिनको जवाब दूंगा…यू डोंट डिजर्व एन आंसर फ्राम मी…शांत हो जाओ…आपको यहां बुला लेते हैं थोड़ा एंटरटेनमेंट हो जाती है हमारी…उससे ज्यादा आपका रोल नहीं है।” इसके बाद तुरंत राघव अवस्थी ने कहा, “आपकी शक्ल इतनी हास्यास्पद है…आपको देखकर एंटरटेनमेंट भी नहीं होता है…आप इतने कुरुप हैं कि आपको देखकर एंटरटेनमेंट भी नहीं होता है…पर्सनल टिप्पणी मत कीजिए…आपसे हमनें IMDT एक्ट पर सवाल पूछा था…उत्तर नहीं है तो पर्सनल मत होइए…तमीज से बात करिए।” इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि आप देश को बांटने का काम करिए छोड़िए। पूरे चर्चा के दौरान जोरदार बहस हुई।