असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक स्कूल के विजिटर बुक में एक नोटबुक से देखकर अपना संदेश लिख रहे हैं। इसको लेकर कई लोगों ने उन्हें (कॉपी पेस्ट सीएम) कहकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि इसका जवाब भी खुद हिमंत बिस्सा सरमा ने ट्वीट कर दिया है।

असम सीएम ने दिया ये जवाब

वायरल वीडियो को यह कहते हुए शेयर किया जा रहा है कि पेश हैं असम के मुख्यमंत्री, जो बिना कॉपी किए विजिटर बुक में एक पैराग्राफ भी नहीं लिख सकते। इस पर हेमंत बिस्वा सरमा ने जवाब देते हुए कहा कि मैं एक असमिया माध्यम के स्कूल में गया और विनम्र तरीके से हिंदी और अंग्रेजी सीखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मुझे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि मैं अंग्रेजी और हिंदी अच्छी तरह से नहीं जानता।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@VineetTripathi_ यूजर ने लिखा कि सत्य बोलने और स्वीकार करने के साहस की तारीफ़ तो होनी चाहिए। @kashmirashwani यूजर ने लिखा कि आप की हिंदी आपकी ताकत बन चुकी है। आप जब टूटी फूटी हिंदी में बोलते हैं तो देश सुनता है। कहने वालों को कहने दीजिए। @RatnadipC यूजर ने लिखा कि हिंदी एक ऐसी भाषा नहीं है जिसके साथ पूर्वोत्तर के बहुत से लोग सहज हैं, लेकिन हम पढ़ते हैं, भाषा लिखने की कोशिश करते हैं और जब कोई कोशिश कर रहा है, तो वह मुख्यमंत्री हो या मेरे जैसा सामान्य व्यक्ति हमें प्रोत्साहित करना चाहिए, ट्रोल नहीं करना चाहिए।

@v_singh97 यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं सर, आप अच्छा कर रहे हैं, नफरत करने वाले नफरत करेंगे। बढ़ते रहो, और चमकते रहो। @neerajdubey यूजर ने लिखा कि ज्यादा पढ़ लिख जाने पर कुछ लोग जनता से कट जाते हैं और शब्दों की शुद्धता ही उनके लिए सब कुछ हो जाती है। जबकि शब्द से ज्यादा भावना देखनी चाहिए। भावनाएं हर भाषा में समान ही रहती हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि आज के नेताओं में सार्वजानिक ऐसी सत्यता बोलने का साहस बहुत कम होता है और ऐसा बोल आपने आलोचकों का मुंह धुआं-धुंआ कर दिया।

बता दें कि ट्विटर पर रोशन राय नाम के शख्स ने असम सीएम का वीडियो शेयर कर खिंचाई की थी, उसका कहना था कि असम सीएम बिना कॉपी पेस्ट के एक पैराग्राफ भी नहीं लिख सकते। इसका जवाब हेमंत बिस्वा सरमा ने खुद दिया और स्वीकार किया कि मुझे हिंदी और अंग्रेजी अच्छे से नहीं आती है और मैं सीखने की कोशिश कर रहा हूं। गौरतलब है कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा एक सरकारी स्कूल का दौरा करने गए हुए थे।