सोशल मीडिया पर ट्रोल्स काफी सक्रिय रहते हैं और यही वजह है कि एक सामान्य सी तस्वीर को भी वह अपनी क्रिएटिविटी या कहें कि खुराफात से उस पर मीम्स बना देते हैं। भारत पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप का मैच भी इन ट्रोल्स की नजरों से नहीं बच सका। इस मैच में पाकिस्तान की हार के साथ ही कप्तान सरफराज अहमद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। भारत और पाकिस्तान लंबे समय के बाद एक दूसरे के सामने थे, लेकिन पाकिस्तान टीम ने अपने समर्थकों को निराश किया और वह भारत को टक्कर देने में नाकाम रहे। जब भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी और लगभग मैच जीतने की तरफ बढ़ रही थी, तभी टीवी कैमरों पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपना पाजामा सही करते नजर आए। बस इसी तस्वीर पर ट्रोल्स ने सरफराज अहमद को निशाने पर ले लिया।
Ball tampering incidents in Pak cricket#INDvPAK pic.twitter.com/Q4LzC0wrbK
— Sunil- The Cricketer (@1sInto2s) September 19, 2018
Aur jeet ki khoj mai Pakistani khiladi.#INDvPAK #AsiaCup2018 #IndiaVspakistan pic.twitter.com/FL4n1XRFpE
— S O N A L I (@NotYourWitch__) September 19, 2018
Just checking if everything still there #INDvPAK pic.twitter.com/bALmbKQ5TW
— Rosy (@rose_k01) September 19, 2018
When you miss a “NO BALL” #INDvsPAK #PhDB pic.twitter.com/vk7RKugl6Q
— Meena_CS #PhDB (@c1_s1_Meena321) September 20, 2018
बहरहाल 23 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या पाकिस्तान भारत से पहले मैच में मिली हार का बदला चुका पाता है या फिर एक बार फिर पाकिस्तान की टीम ट्रोल्स के निशाने पर आती है। शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन कोई बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा और टीम को आखिरी ओवर में जीत मिली। वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हराने के बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश को भी आसानी से पीट दिया। जिसके बाद भारत की टीम का हौंसला काफी बुलंद होगा।