आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया। आशुतोष ने शुक्रवार (24 मार्च) को ट्वीट किया था, ‘यूपी में रहता हूं, मैरेज सर्टिफिकेट लेकर चलता हूं, पता नहीं कब पुलिस पीट दे, सड़क पर मुर्गा बना दे, थाने में रपट दे।’ ऐसा कहकर आशुतोष योगी आदित्या नाथ द्वारा बनाए गए एंटी रोमियो स्कवैड का जिक्र करके उसपर निशाना साध रहे थे। लेकिन ट्विटर यूजर्स ने उल्टा उनको ही घेर लिया। कुछ लोगों ने आशुतोष का ही पुराना ट्वीट उनको दिखाना शुरू कर दिया। वह ट्वीट आशुतोष ने 2013 में किया गया था। उस ट्वीट में लिखा गया था, ‘मस्त मौसम, आवारागर्दी के लिए आदर्श।’
आशुतोष ते ट्वीट पर एक ने लिखा, ‘दिल्ली में रहता हूँ। Degree Certificate लेकर चलता हूँ । पता नहीं कब केजरीवाल पूछ दे । सड़क पर धरना दे दे।’ केजरीवाल के फ्री वाई-फाई वाली वाले वादे का जिक्र करते हुए एक ने लिखा, ‘दिल्ली में रहता हूँ। Mobile data off रखता हूँ क्या पता कब केजरीवाल फ्री wi-fi दे दे।’
इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने आशुतोष का पुराना ट्वीट दिखाते हुए लिखा, ‘चोर की दाड़ी में तिनका!”आप” जैसे मनचले आवारा लोफर का डरना जरूरी है’, एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘दिल्ली में रहता हूँ। तेल पिलाया हुआ लट्ठ लेकर चलता है। ना जाने कब तेरे जैसा आपिया मिल जाए।’
दरअसल, भाजपा ने लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बंद करने के लिए वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे एंटी रोमियो स्कवैड बनाएंगे। वादे को पूरा करते हुए यूपी सरकार ने स्कवैड बना भी दिया। लेकिन कई मामले ऐसे सामने आए जिसमें पुलिस घूम रहे कपल्स से भी रोककर पूछताछ कर रही थी। इसपर योगी ने पुलिस को निर्देश दिए कि साथ घूम रहे कपल को ना परेशान किया जाए।
आशुतोष ने यह ट्वीट किया
यूपी में रहता हूँ। Marriage Certificate लेकर चलता हूँ । पता नहीं कब पुलिस पीट दे । सड़क पर मुर्ग़ा बना दे । पुलिस थाने में रपट दे ।
— ashutosh (@ashutosh83B) March 24, 2017
इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए
https://twitter.com/rishibagree/status/845207954513113088
https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/845203277339750400
?? @Atheist_Krishna @Ppanks_G @rishirai666 @I_YogiVerma @bobbydeol0 @ModiBhaktRanjan @PeshwaaVikram pic.twitter.com/tKabqb6YSp
— The Pirate Bae (@ThePirateBaee) March 25, 2017
https://twitter.com/Shikha87Shikha/status/845191476883550208