फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर ही अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में रहती हैं। हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली स्वरा भास्कर ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। वह तालिबान और अफगानिस्तान की खबर पर लगातार अपनी बात अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों के बीच में रख रही हैं। ऐसे ही उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर गिरफ़्तार करने करने की मांग करने लगे।

दरअसल उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तालिबानी आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से कर दी। उन्होंने लिखा कि,’हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं. हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं. हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’ उनके इसी ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी स्वरा भास्कर के ट्वीट पर निशाना साधते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैडम घुमा घुमा के बात मत कीजिए। सीधा-सीधा बोलिए ना कि तालिबान का धर्म आतंकवाद है। यह वीडियो देखकर कैसा महसूस हो रहा है? हिंदुत्व के बारे में आपके मुंह से कुछ अच्छा नहीं लगता। एक दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मोहतरमा अगर हिंदू की तरह होता तो आप जैसे लोग ट्वीट करने के लायक नहीं रहते। शुक्र मनाइए कि आपकी बातें झूठी हैं। इसके साथ उन्होंने भी #ArrestSwaraBhaskar लिखा।

एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत ने टीवी एक्ट्रेस के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हिंदुत्व टेरर। लड़ाके कहाँ है? रॉकेट लॉंचर,मशीन गन के साथ घूम रहे आतंकी दिखा दीजिए..मुल्क पर क़ब्ज़ा करने की कोई तस्वीर दिखा दीजिए…संस्कृत या हिंदी में लिखा वो क़ानून बता दीजिए जहां घूँघट के बग़ैर औरतों के निकलने पर पाबंदी हो.. अच्छा आप बस हिंदुस्तान से भाग रहे मुसलमान दिखा दें।

एक टि्वटर यूज़र ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए मांग की कि इनके खिलाफ कारवाई की जाए। यह हिंदुओं के खिलाफ ऐसा बयान देकर दंगा कराना चाहती हैं। प्राची शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर #ArrestSwaraBhaskar के साथ लिखा कि ये औरत पागल है इसका बाहर रहना हानिकारक है… यह अपनी लॉजिकल बातों से लोगों का दिमाग खराब करती हैं। तो इनको गिरफ्तार किया जाए।