यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) को लेकर सभी पार्टियां एक- दूसरे पर कटाक्ष करने में लगी हुई हैं। इसी बीच एआईएमआईम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज का जिक्र कर कहा कि इस समाज के लोग लाठियां खाए और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सत्ता की मलाई खाएं।

दरअसल उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम राजनीति के जरिए पैसे कमाने नहीं आए हैं। मेरे यहां आने का केवल इतना मकसद है कि आपको अपना हक दिया जाए। ओवैसी ने कहा कि हमारा मानना है कि हमें राजनीति में भी जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग अल्पसंख्यक समाज को हिस्सेदारी नहीं देना चाहते हैं।

ओवैसी ने आगे कहा, ‘ समाजवादी पार्टी (Samjawadi Party) के लोग चाहते हैं कि अल्पसंख्यक समाज के लोग केवल उनके लिए दरी बिछाएं और अपनी पीठ पर लाठियां खाएं। अखिलेश यादव बैठकर केवल मलाई खाएं।’ उन्होंने बीजेपी (BJP) पर मुसलमानों की ओर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने केवल अपने ही धर्म के लोगों का विकास किया है।

ओवैसी के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया : पवन नाम के एक यूजर ने लिखा कि आपकी वजह से बिहार में मुस्लिम वोट आरजेडी को नहीं मिल पाए। जिसकी वजह से नीतीश कुमार और बीजेपी ने आसानी से सरकार बना ली। अब वैसे यूपी में नहीं होगा, अब यूपी पश्चिम बंगाल जैसा परिणाम चाहता है। @singh19995_ नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि ओवैसी साहब तगड़ी बैटिंग कर रहे हैं। अपने रहनुमाओं को फायदा दिलाने के लिए हैदराबाद से यहां आए हैं।

ओसामा सिद्दीकी नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब समाजवादी पार्टी इतनी बुरी है तो गठबंधन के लिए झोली क्यों फैलाई थी। पारस यादव नाम के यूजर लिखते हैं कि जनाब दरी बिछाने का काम तो आप कर रहे हो क्योंकि अखिलेश यादव तो बीजेपी को हरा रहे हैं। आप चाहते हैं कि मुसलमानों का वोट बढ़ जाए और बीजेपी जीत जाए।