नरेंद्र मोदी सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई योजना ‘अग्निपथ’ का हिंसक विरोध पूरे देश में हो रहा है। विपक्षी दल भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यही वह अडानी और अंबानी के घर के बाहर नौकरी मांगेंगे। ओवैसी के ट्वीट पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिये।

ओवैसी का ट्वीट : AIMIM ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए सवाल किया कि आप ये चाहते हैं कि 4 साल तक देश की रक्षा करने के बाद, यह युवा पूर्व सैनिक या तो अडानी और अंबानी के घर के बाहर नौकरी की लाइन में खड़ा हो या बीजेपी के दफ्तरों के बाहर चौकीदारी करे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ये सरकारी युवाओं के भविष्य और सेना के सामर्थ्य के साथ खेल कर कुछ हजार करोड़ रुपए बचा लेगी।

ओवैसी द्वारा यह भी लिखा गया कि इससे गरीब किसान का फायदा तो कभी नहीं करेगा, फायदा उन्हीं crony businessman का होगा। उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने इस के लिए भी 50 दिन मांगे थे, वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। लॉक डाउन का नतीजा भी हम सब ने देखा है पर ये सरकार है जो कि अपनी गलतियों को दोहराना चाहती है। देश के युवा से सरकार से टकराना चाहती हो।

उन्होंने कहा कि मोदी जी युवा भारत का भविष्य है। आप और आपके साथ बार-बार एक्सटेंशन लेने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर नहीं। आप इस युवा वर्ग की आवाज सुनी और उनकी मांग पर अमल कीजिए। इस अग्निवीर योजना को तुरंत वापस लीजिए। ओवैसी द्वारा किए गए इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रही है।

लोगों के रिएक्शन : विजय देशमुख नाम के एक यूजर ने लिखा कि ओवैसी आपको आपत्ति अग्नीपथ है इसलिए है क्योंकि देश की सेना मजबूत हो रही है। कार्तिक शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा – ऐसा तो सरकार ने कहा ही नहीं कभी। तो ये ख्याली पुलाव पकाना बंद करो, कितना झूठ बोलोगे? तुम्हारी बातों पर जनता क्यों यकीन करें। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि अगर आप जैसे नेता इस योजना का विरोध करेंगे तो नरेंद्र मोदी सरकार को झुकना पड़ेगा।