भड़काऊ भाषण देने के मामले में एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद की विशेष कोर्ट की ओर से बरी कर दिया गया है। इसी मुद्दे को लेकर ट्विटर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और न्यूज़ 18 इंडिया के पत्रकार अमन चोपड़ा के बीच बहस हो गई। उन दोनों के बीच हुई बहस पर आम यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए।

दरअसल, अकबरुद्दीन के मामले पर अमन चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘हम 25, तुम 100 करोड़, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो….’ हेट स्पीच नहीं है ?अगर अकबरुद्दीन ओवैसी का ये जहर हेट स्पीच नहीं है, तो यति नरसिंहानंद और कालीचरण को भी दोष देना बंद करना होगा।’ इसी पर पवन खेड़ा ने जवाब दिया कि माननीय न्यायालय ने अनुराग ठाकुर के लिए कहा तो था कि मुस्कुराते हुए बोला हो तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता। हो सकता है अकबरुद्दीन ओवेसी ने भी यह सब मुस्कुराते हुए बोला हो।

पवन खेड़ा को जवाब देते हुए अमन चोपड़ा द्वारा लिखा गया कि पवन जी जिन्हें आप बीजेपी की भी टीम कहते हैं। उन्हें आप कवर फायर क्यों दे रहे हैं? जिस पर पवन खेड़ा ने कमेंट किया, ‘अमन जी, उस हेट स्पीच पर 8 साल में क्या कार्यवाही की भाजपा सरकार ने? रही बात कवर फ़ायर की, आप ने तो अनुराग ठाकुर का ज़िक्र तक नहीं किया लेकिन नरसिंहानंद व कालीचरण को कवर फ़ायर देने चले आए। सच यह है अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, अकबरुद्दीन, नरसिंहानंद, कालीचरण हेट स्पीच के अपराधी हैं।

पवन खेड़ा द्वारा लिखी इस बात पर अमन चोपड़ा ने अपना तर्क देते हुए कहा कि बात रही बीजेपी की तो अगर बीजेपी ने कुछ नहीं किया तो बीजेपी से लाड़िये मुझसे नहीं। इस पर कांग्रेस नेता द्वारा कहा गया कि आप और मोदी में समानता है। दोनों को सवाल पूछने पर लगता है कि सामने वाला लड़ रहा है। इस पर अमन चोपड़ा ने जवाब दिया, ‘ आप में और अकबरुद्दीन ओवैसी में भी समानता है।’ पवन चोपड़ा ने एंकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि शायद आप नींद में हैं, आपकी नींद में ही सरकार का भला है।’ अमन चोपड़ा ने इसका भी जवाब दिया।

कांग्रेस नेता और एंकर के बीच हो रही बहस पर मृणाल नाम के एक ही यूजर ने कमेंट किया कि पवन खेड़ा जी आपको ऐसे लोगों के साथ नहीं बहस चाहिए, जो केवल एक तरफा बात कर रहे हो। दीपक यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ आप दोनों लोग केवल अपने फायदे के लिए लड़ रहे हो, इन सबके बीच जनता की लड़ाई बहुत पीछे छूट गई है।’