दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आए भूकंप पर ट्वीट किया। लेकिन उसपर उनका ही मजाक बन गया। केजरीवाल ने ट्वीट में दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की थी लेकिन लोगों ने उनका मजाक उड़ाते हुए कई ट्वीट किए। कोई कह रहा था कि केजरीवाल मोदी को भूकंप के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे। वहीं किसी ने कहा कि भूकंप राहुल गांधी के बोलने की वजह से आया है।

एक ने लिखा, ‘आज दिल्ली में भूकंप सरजी का चेहरा देखकर आया है’, दूसरे ने लिखा, ‘इस बात पर केजरीवाल जी बहुत चिंतित हैं कि इस भूकंप पर मोदी जी को दोषी कैसे बताएं’, एक ने राहुल गांधी की फोटो लगे फर्जी अकाउंट से लिखा, ‘कहा था न मैं बोलूंगा तो भूकम्प आएगा’, अगले ने लिखा, ‘सर जी एक बार बोल दो ये भूकंप मोदीजी और अंबानी की वजह से ही आया है।’

इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने लिखा, ‘मेरा आपसे यही विनम्र निवेदन है कि इस भूकम्प के लिए भी आप नरेंद्र मोदी जी पर आरोप मत लगा बैठना’, अगले ने केजरीवाल का नाम लेकर लिखा, ‘मोदी जी मुझे चैन से नहीं बैठने देना चाहते इसलिए दिल्ली में भूकंप ला दिया उन्हें पता था पंजाब और गोवा के बाद में यही आऊंगा’, अगले ने लिखा, ‘अब ये मत कह देना कि नरेंद्र मोदी इसके लिए जिम्मेदार है।’

दिल्ली NCR सहित उत्तर भारत में सोमवार (6 फरवरी) की रात को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उसके चलते दिल्ली और आसपास के सभी इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
केजरीवाल ने यह ट्वीट किया था

इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए –

https://twitter.com/I_Atheist_/status/828655383086497792

https://twitter.com/pnpv2/status/828680743513624577

https://twitter.com/OfficeOf4G/status/828654937710219265