दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के जापान दौरे और 500-1000 के नोट बंद होने पर एक कार्टून पोस्ट किया। शुक्रवार (11 नवंबर) को पोस्ट किए गए कार्टन में पीएम मोदी पर तंज कसा गया था। कार्टून में कुछ लोगों को हाथ में पैसे लेकर लाइन में खड़े दिखाया गया था। इसके साथ में लिखा था, ‘हां हम लोगों को नोट बदलने की लाइन में लगाकर खुद जापान निकल लिए। अब ध्यान रहे कोई भारत में कम रहने पर तंज नहीं कसेगा।’ हालांकि, लोगों को केजरीवाल का यह कार्टून पंसद नहीं आया। इसपर लोगों ने तरह-तरह के जवाब दिए। किसी ने कहा, ‘जियो सिम लेने के लिए लाइन में खड़े होने पर आपियों को कोई आपत्ति नहीं थी।अब देशहित में एक काम करने में नानी मर रही’, दूसरे ने लिखा, ‘जनता खुश है काफी अच्छा फैसला है भारत सरकार का केजरीवाल जी आप चिंता ना कीजिए बस आप तो केवल पोलूशन हटा दीजिए’, तीसरे ने लिखा, ‘वो जब भी विदेश जाते हैं कुछ नया होता है कुछ लेकर आते है, आप जब भी दिल्ली से बाहर जाते है लोग काले झंडे दिखाते है’। इसके अलावा भी कई ट्वीट आए।
वीडियो: “2000 रुपए के नोट सिर्फ बैंक से मिलेंगे, ATM से नहीं”: SBI चैयरमेन
गौरतलब है कि सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपए के नोट पर रोक लगा दी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब 500 और 2000 के नए नोट जारी कर दिए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि नए नोट जल्द से जल्द सरकुलेट कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि मंगलवार की आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए जाएंगे। नौ और 10 नवंबर के बीच एटीएम से पैसे निकालने की बंदिश होगी। 11 नवंबर तक अस्पतालों में पुराने नोट दिए जा सकेंगे। 9 और 10 नवंबर को एटीएम नोट काम नही कर रहे थे। ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान जारी रहेगा।
अरविंद केजरीवाल ने यह कार्टून पोस्ट किया-
— AAP In News (@AAPInNews) November 11, 2016
@ArvindKejriwal @AAPInNews जब किसी फैसले पर पब्लिक से ज्यादा नेताओ को परेशानी हो तो समझ लीजिए ?
— Anoop sonkiya(मोदी का परिवार) (@anoopsonkiya) November 11, 2016
@ArvindKejriwal जनता खुश है काफी अच्छा फैसला है भारत सरकार का केजरीवाल जी आप चिंता ना कीजिए बस आप तो केवल पोलूशन हटा दीजिए
— Ajay Kaswan (@Ajaykrkaswan) November 11, 2016
@ArvindKejriwal जियो सिम लेने के लिए लाइन में खड़े होने पर आपियों को कोई आपत्ति नहीं थी।अब देशहित में एक काम करने में नानी मर रही
— A.K.Shrivastava (@ayushaarzoo) November 11, 2016
@ArvindKejriwal
आम जनता को किसी तरह का दिक्कत नही हो रहा है
दिक्कत हो रहा है राजनेताऔ को— Ratnesh Thakur (@Ratnesh01039445) November 11, 2016
@ArvindKejriwal @anandmiz
मोदीजी के इस कदम से काला धन रखने वाले भृष्ट लोग ही परेशान हैं जैसे मायावती , मुलायम ,लालू और खुद आलू ।— Mahindra Agarwal (@mahindrakumar51) November 11, 2016
@ArvindKejriwal
वो जब भी विदेश जातें है कुछ नया होता है कुछ लेकर आते है, आप जब भी दिल्ली से बाहर जाते है लोग काले झंडे दिखाते है— Pavan Patidar (@PavanPatidar1) November 11, 2016
https://twitter.com/Jehreeli_Chummi/status/796918550632005632
@ArvindKejriwal भ्रस्टाचार का विरोध करने वाले केजरीवाल को क्यों परेशानी हो रही , दाल काली है क्या
— अkshay केshri?? (@Akshaykeshri) November 11, 2016