दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (21 नवंबर) को एक ट्वीट किया। यह ट्वीट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शादी वाले परिवार के लिए 2.5 लाख रुपए निकालने के लिए जो नई गाइडलाइन बनाई गई हैं उसके लिए था। इसपर केजरीवाल ने लिखा, ‘सालियों को जूता चुराई के रुपए देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें और साबित करें कि सालियों का बैंक अकाउंट नहीं। सालियां रसीद देंगी।’ केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग तरीके के रिएक्शन आए। एक ने लिखा, ‘सर किसी जोकर को दिल्ली का मुख्य मंत्री बना दो, आप जोकरों का काम छीन लेंगे तो उन्हें भी तो काम मिलना चाहिए ना’, दूसरे ने लिखा, ‘दोबारा publically साली का हाथ मत पकड़ना नहीं तो साली लाली का रूप भी धारण कर सकती है’, तीसरे ने सुषमा स्वराज का जिक्र करते हुए लिखा, ‘सुषमा जी को सब किडनी देने का ऑफर कर रहे हैं, CM पद की गरिमा बचाने को मै भी आप को अपना छोटा सा दिमाग दान देना चाहता हूं।’
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों की परेशानी को देखते हुए जिस परिवार में शादी है उन लोगों को 2.5 लाख रुपए तक निकालने की इजाजत दी थी। लेकिन फिर पता लगा कि लोग तरह-तरह के जुगाड़ करके बैंक से पैसा निकाल रहे हैं। कुछ खबरें आई थीं जिसके मुताबिक, लोगों शादी के फर्जी कार्ड बनवाकर भी पैसे निकाल कर रहे थे। इसके बाद 21 नवंबर को रिजर्व बैंक ने शादी वाले घर पर पैसा निकालने के लिए भी कुछ शर्तें लगा दीं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जो अब नियम बनाए गए हैं इसके अनुसार यह पैसा आठ नवंबर से पहले जमा किया हुआ होना चाहिए। पैसा दुल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता में कोई एक निकाल सकेगा। दुल्हा और दुल्हन का परिवार अलग-अलग 2.50 लाख रुपये निकाल सकेंगे। पैसे निकालने के सबूत के तौर पर शादी का कार्ड, शादी के खर्चे के एडवांस पेमेंट की रसीद भी देनी होगी। इसके अलावा शादी 30 दिसंबर को या फिर उससे पहले होनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया–
सालियों को जूता चुराई के रुपए देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें और साबित करें कि सालियों का बैंक अकाउंट नहीं। सालियाँ रसीद देंगी https://t.co/sKutdFWwJQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2016
इसपर लोगों के ऐसे-ऐसे जवाब आए–
.@ArvindKejriwal सर किसी जोकर को दिल्ली का मुख्य मंत्री बना दो ! आप जोकरों का काम छीन लेंगे तो उन्हें भी तो काम मिलना चाहिए ना !
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) November 21, 2016
दुबारा publically साली का हाथ मत पकड़ना नहीं तो साली लाली का रूप भी धारण कर सकती है @MamataOfficial
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) November 21, 2016
जी
सुषमा जी को सब किडनी देने का ऑफर कर रहे हैं !!
CM पद की गरिमा बचाने को मै भी आप को अपना छोटा सा दिमाग दान देना चाहता हू
— African हिन्दुस्तानी (@Tosh_Tiwari) November 21, 2016
https://t.co/ln0utWrUY9
— प्र मे य (@wh0mi_) November 21, 2016
.@ArvindKejriwal matlab, aap ne decide kar liya ki twitter hi aap ka career hai.. iske bahar kuch nahi hone wala..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 21, 2016
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/800760900181364737
नोट बंदी क्या हुई आप तो गाली-गलौज पर ही उतर आए ?
— pramila (@pramila2710) November 21, 2016
https://twitter.com/I_am_Singh1/status/800752311844777984