15 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब गए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई आप नेता  जालंधर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ‘लग्ज़री’ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केजरीवाल एक होटल में रुके थे और होटल ने जिला प्रशासन को लाखों का बिल थमा दिया।

गेस्ट हाउस की जगह होटल में रुके केजरीवाल, आया लाखों का बिल

हिन्दुस्तान टाइम्स के पत्रकार प्रतीक सिंह महल ने एक ट्वीट किया है जिसमें अखबार की कटिंग है और उसमे दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के ठहरने के लिए चार स्टार होटल बुक किया गया था, जिसका बिल करीब 2.18 लाख रूपये आया। इसमें टैक्स के साथ सूप का बिल करीब 3059 रूपये बना। बता दें कि होटल करीब तीन-चार घंटे के लिए बुक किया गया था।

लोगों ने ऐसा कसा तंज

अब इस खबर के सामने आने के बाद लोग अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि वैसे तो पंजाब का खजाना खाली है लेकिन नेताओं के मौज के लिए हमेशा खुला है। राज गोस्वामी नाम के यूजर ने लिखा कि कट्टर ईमानदार, आम आदमी और ये राजनीति बदलने आये थे।

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को इतनी महंगाई में, इतना महंगा सूप पिलाने के लिए पंजाब का दिल से आभार। आईएनसी टीवी द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि आम आदमी पार्टी के खास बिल। जालंधर- श्री अरविंद केजरीवाल एवम श्री भगवंत मान होटल में रुके 3 घंटे ,बिल आया -2.18 लाख रुपए।

हकीमुद्दीन सैफी नाम के यूजर ने लिखा कि राजनीति बदलने आए थे वीवीआईपी कल्चर के मजे ले रहे हैं और मौज कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी वाले राजनीति बदलने आये थे और अब ये आम आदमी की तरह नहीं बल्कि ख़ास आदमी की तरह सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।

बता दें कि हिन्दुस्तान टाइम्स ने यह जानकारी RTI के माध्यम से हासिल की है, जिसमें रूम का किराया, खाने-पीने पर हुआ खर्च, कितने मेहमान थे आदि की जानकारी दी गई है। इसी के जरिये एक बिल की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें एक सूप की कीमत करीब 3059 रूपये बताई गई है।