गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद को कई बार कट्टर ईमानदार बता चुके हैं। उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद वह ‘कट्टर ईमानदार’ को लेकर ट्रोल भी चुके हैं। इसी बीच गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं खुद को कट्टर ईमानदार कहता हूं लेकिन और किसी नेता में यह कहने की हिम्मत है?
कट्टर ईमानदार पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा, “हमारे ऊपर जबरदस्ती कीचड़ फेंका जा रहा है लेकिन कीचड़ चिपक नहीं रहा है। इस देश के भ्रष्ट लोग अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए मुझ पर कीचड़ फेंक रहे हैं। मैं हर जगह कहता हूं कि मैं कट्टर ईमादार हूं। एक भी नेता बता दीजिये जो ये कहने की हिम्मत रखता हो। ये लाइन बोलने के लिए कलेजा चाहिए होता है। वो लोग बस ये कहते हैं कि केजरीवाल बेईमान है, वो नहीं कहते हैं कि वो खुद ईमानदार हैं।”
“अगर कोई ईमानदार नेता है तो वह केजरीवाल है”
अरविंद केजरीवाल (AAP Chief Arvind Kejriwal) ने कहा कि इतने हजार करोड़ रूपये के कर्जे माफ कर दिए, क्या लिया बदले में? इस देश में तो कुछ भी फ्री में नहीं होता है। मोरबी में ब्रिज हादसा (Morbi Bridge Incident) हुआ, इतने लोगों की जान चली गई। जब लोगों ने इनसे पूछना शुरू किया कि आखिर ब्रिज कैसे गिर गया तो उनका जवाब था केजरीवाल चोर है। जनता ये नहीं कह रही है, ये सिर्फ ये लोग कह रहे हैं। जनता कह रही है कि अगर कोई ईमानदार नेता है तो वह केजरीवाल है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो AAP के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया है। @AinulHudaAnsari यूजर ने लिखा कि सभी नेता अपने आपको ईमानदार बोलते हैं, कोई कहता है क्या के मैं चोर हूं। @ankbarkha यूजर ने लिखा कि झूठ बोलने के लिए कितना बड़ा हौसला रखते हैं? सब लोगों के बस की बात नहीं।@SaxenaRahul23 यूजर ने लिखा कि खुद बोलने से कुछ नहीं होता, पब्लिक को बोलना चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री जी ने कभी अपने मुंह से नहीं बोला पर जनता बोलती है कि वह कितने ईमानदार थे।
@chayalml यूजर ने लिखा कि कट्टर इमानदारों के सहयोगियों के घर बिना हिसाब के करोड़ों रूपए नहीं मिलते। व्यक्ति साहूकार तब तक ही होता है जब तक उसकी चोरी पकड़ी नहीं जाती। @GongeAkshay यूजर ने लिखा कि खुद को बार-बार ईमानदार बोलना पड़ रहा है, कोई संदेह है क्या अपने आप पर? @vikrant_INS_IND यूजर ने लिखा कि ईमानदारी का सर्टिफिकेट पब्लिक देती है नेता जी, अपने मुंह मिट्ठू बनना बंद करो!