दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परिवर्तन रैली’ पर सवाल खड़े किए हैं। रविवार (11 दिसंबर) को पीएम को उत्‍तर प्रदेश के बहराइच जिले में ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करने जाना था। मगर खराब मौसम की वजह से उनके विमान को लखनऊ में उतारा गया, जहां से उन्‍होंने मोबाइल के जरिए बहराइच रैली को संबोधित किया। हालांकि कुछ वेबसाइट्स पर यह खबर चली कि रैली के लिए पर्याप्‍त भीड़ नहीं जुट सकी, इस वजह से पीएम मोदी का विमान लैंड नहीं कराया गया। केजरीवाल ने ऐसी ही खबर का लिंक शेयर करते हुए पूछा कि क्‍या यह सच है? उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने पलटवार किया। ट्विटर पर खुद को विश्‍व हिंदू परिषद के पदाधिकारी बताने वाले अभिषेक मिश्रा ने लिखा, ”लोग दैनिक जागरण या दैनिक भास्कर पढ़ते, लेकिन सर जी दैनिक आज पढ़ते है… साइट पे दिये गये नंबर पर फोन भी किया लेकिन उठा नहीं।”

कई यूजर्स ने सोमवार (12 दिसंबर) के स्‍थानीय अखबारों की कतरनें शेयर करते हुए केजरीवाल को जवाब दिया, जिनमें रैली के लिए करीब ढ़ाई लाख की भीड़ होने का दावा किया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी साफ किया कि हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष ने हेलीकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से उतरने की इजाजत नहीं दी। उसके बाद मोदी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से बात की और मोबाइल फोन से भाषण देने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर कैसे-कैसे जवाब दिए, वह आप नीचे देख सकते हैं:

https://twitter.com/hindu4mIslamiup/status/807999017833689089

https://twitter.com/rsrajat365/status/807990582375170048

https://twitter.com/AkshayV59469696/status/808002725506088961

https://twitter.com/5b8b999d1c39418/status/808015603139276800

लखनऊ से ही रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बहराइच के साथ भावनात्मक लगाव जाहिर करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण वह रैलीस्थल पर नहीं उतर सके। उन्‍होंने कहा, ”बहराइच के साथ उनका बेहद प्यार का नाता रहा है। वह जल्द ही फिर यहां आना चाहेंगे। यह मौसम का तकाजा है लेकिन मोबाइल फोन से मैं आप तक पहुंच गया हूं।”

इसके पहले पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण करीब 30 मिनट तक हवा में उड़ता रहा। रैली स्‍थल पर लगे मंच से बार-बार ऐलान होता रहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही आप सबके बीच आने वाले हैं।