दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े द्वारा ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी नीयत पर सवाल खड़े किए थे, जिसको लेकर अब ट्विटर यूजर्स का एक धड़ा उनकी जमकर आलोचना कर रहा है। दिल्ली सीएम ने पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की उस रिपोर्ट को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें यह कहा गया था कि पीएम मोदी की स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, हेरीटेज योजना और दीनदयाल योजना, ये सभी पैसों के लिए तरस रही हैं।
इस रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी की नीयत पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा, ‘बात नीयत की है। क्या नीयत काम की थी या केवल मीडिया में शोर करना था? एक तरफ केंद्र सरकार काम कम और प्रचार ज्यादा करती है, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार काम ज्यादा और प्रचार कम करती है।’
बात नीयत की है। क्या नीयत काम की थी या केवल मीडिया में शोर करना था? एक तरफ़ केंद्र सरकार काम कम और प्रचार ज़्यादा करती है, दूसरी तरफ़ दिल्ली सरकार काम ज़्यादा और प्रचार कम करती है। https://t.co/9rKOQHq7qS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2018
केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनके द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत अन्य नेताओं से माफी मांगने के मुद्दे पर सवाल खड़ा किया। एक यूजर ने कहा, ‘केजरीवाल सर जी ने दूसरे नेताओं पर “मानहानि” का आरोप लगाकर AAP संगठन खड़ा किया, वालंटियर भर्ती किये, जनता से वोट मांगे, करोड़ो रुपये का चंदा लिया, अरविंद जी को उन सभी से “माफी” मांगनी चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सर ऐसा लग रहा है ये ट्वीट नहीं, लेकिन आपने आपका Bio लिख दिया हो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मजिठिया, जेटली और सिब्बल पर झूठे आरोप लगाए थे और फिर सबसे माफी मांगते फिर रहे, तो भारत के एक नंबर के फेंकु महान खुजलीवाल के बारे मे क्या राय है।’ एक ने कहा, ‘आप सरकार न स्वच्छ भारत में एक भी रुपए खर्च नहीं किए, ऐसा क्यों? कुछ आइडिया है?’ एक यूजर ने लिखा, ‘सर आपको थोड़ी शर्म आनी चाहिए ये ट्वीट करने में।’ एक ने कहा, ‘केजरीवाल जी आपकी नीयत क्या है हमें पता है।’
Arvind Kejriwal's Fake propaganda on Education, Health, Electricity, Transport, Water ……… exposed with proof
Must Read and Share this thread to know about AamAadmiParty's Fake governance model in Delhi
https://t.co/tBTe5mV5Ed— Rajdeep Sardesai (@Patrakar_India) April 10, 2018
अरविंद केजरीवाल ने माफी इसलिए मांगी ताकि मानहानि मुकदमों को खत्म किया जा सके जिनमें उसको 2 साल की सजा हो सकती है और फिर 10 साल तक केजरीवाल सड़ जी का चुनाव लड़ना रुक सकता है
मजीठिया, गडकरी, जेटली से माफ़ी मांगकर केजरीवाल अब "थूक कर चाटने" वाला देश का पहला मुख्यमंत्री बन गया है
— Rajdeep Sardesai (@Patrakar_India) April 10, 2018
केजरीवाल सड़ जी ने दूसरे नेताओं पर "मानहानि" का आरोप लगाकर
AAP संगठन खड़ा किया
वालंटियर भर्ती किये
जनता से वोट मांगे
करोड़ो ₹ रुपये का चंदा लियाअरविंद को उन सभी से "माफ़ी" मांगनी चाहिए
"थूक कर चाटने" वाला पहला CM बनने के लिए खुजलीवाल सड़ जी को बहुत बधाई#KejriwalApology
— Rajdeep Sardesai (@Patrakar_India) April 10, 2018
मेरी फीस लौटा दे भाई कब तक मांगता रहूँगा, वैसे आपके लिए घोटाला करना कोई बड़ी बात नही घोटाले करके ही चुका दो!
— Ram Jethmalani (@Ram_Jethmalani_) April 10, 2018
सर ऐसा लग रहा है ये Twt नहीं, लेकिन आपने आपका Bio लिख दिया हो
— Neeki (@imNeeki) April 10, 2018
मजिठिया,जेटली और सिब्बल पे झूठे आरोप लगाए थे और फिर सबसे माफी मांगते फिर रहे तो भारत के एक नंबर के फेंकु महान खुजलीवाल के बारे मे क्या राय है।
— Shekhar K Bordekar (@KBordekar) April 10, 2018
Why AAP govt, didn't spend anything on Swachh Bharat ?? Any idea ?
— Amit Kumar Jha (@AmitKrJhaa) April 10, 2018
Sir thodi sharam aa rahi hai ye tweet karne me
— one tip one hand_ (@OneTipOneHand_) April 10, 2018
