दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अ‍रविंद केजरीवाल ने पाकिस्‍तानी खुफिया एजंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में बीजेपी आईटी सेल के एक सदस्‍य को पकड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने गुरुवार शाम को एक ट्वीट में पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘मोदी जी ने ISI से पठानकोट की जांच कराई, नवाज़ शरीफ़ के जन्मदिन पर उनके घर गए और अब भाजपा के लोग ISI के लिए जासूसी करते पकड़े गए?’ मध्‍य प्रदेश की एंटी टेररिस्‍ट स्‍क्‍वाड (एटीएस) ने 11 फरवरी को 11 संदिग्‍ध आईएसआई एजेंटों को गिरफ्तार किया था। ये लोग अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे और उसी के जरिए आईएसआई को खुफिया सूचनाएं साझा करते थे। इन 11 लोगों में ध्रुव सक्सेना नाम का एक शख्स भी शामिल है जो बीजेपी आईटी सेल का पदाधिकारी भी रहा है। एटीएस ने पाकिस्तान से संचालित जासूसी और हवाला कारोबार से जुड़े सतना के बलराम सहित ग्वालियर से पांच, भोपाल से तीन और जबलपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

अरविंद केजरीवाल द्वारा इस पूरे मामले में पीएम मोदी को निशाना बनाए जाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर एक्टिव एक मशहूर हैंडल ने पूछा, ”सर भाजपा के कार्यकर्ता की छोडिये आप स्वयं खालिस्तान ऑपरेटिव गुरविंदर सिंह के घर रात बिता आये, ऐसा क्यों सर जी?” प्रमिला नाम की यूजर ने लिखा, ”फिर भी पाकिस्तानी ट्रेंड करते हैं #PakStandWithKejriwal, शॉकिंग’

https://twitter.com/pandeydk1970/status/832200535318990848

https://twitter.com/akaash111/status/832198802710872065

https://twitter.com/baljinderm95/status/832208623505772548

हालांकि कई यूजर्स ने बीजेपी पर लगे आरोपों पर केजरीवाल का समर्थन किया। जैसे संजय मोर ने गुजराती अखबारों की कटिंग शेयर करते हुए कहा, ‘सर महिला पर अत्याचार करने के मामले में भी बीजेपी के नेता सबसे आगे हैं गुजरात में महिलाओं को गुलाम समझते हैं बीजेपी के नेता।’

https://twitter.com/naam_pk/status/832196785837862913

इससे पहले, आईएसआई संदिग्‍धों के बीजेपी कनेक्‍शन पर जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद जी महाराज ने भाजपा और संघ को आड़े हाथों लिया था। उन्‍होंने कहा कि भाजपा इस बात के लिए गुनहगार नहीं है कि उससे जुड़े लोग इस रैकेट में शामिल हैं बल्कि इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे के लोग ऐसा काम करने से डरें।