आम अादमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन और पंजाब लु‍धियाना में विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पार्टी ने केन्‍द्र सरकार पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को सुरक्षा न देने का आरोप लगाया। ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने केजरीवाल के विरोध पर सवाल खड़े किए। इसके बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आमने-सामने आ गए। गुरुवार सुबह हुई घटना के तुरंत बाद ट्विटर पर #ShameOnModiPolice ट्रेंड होने लगा। इस हैशटैग का इस्‍तेमाल AAP के नेता कुमार विश्‍वास ने भी किया। उन्‍होंने लिखा, ”ये जो तुम्हारे हाथ में चाक़ू-छुरी और बेंत हैं, ये सब तुम्हारी हार के स्वीकार के संकेत हैं।” विश्‍वास ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया- ”दिल्ली चुनाव से पहले के सारे दृश्य फिर से मौजूद हैं,परिणाम भी वैसा ही होगा।” इसके बाद पार्टी के समर्थकों ने बीजेपी पर योजनाबद्ध तरीके से केजरीवाल के विरोध करवाने का आरोप लगाया। जवाब में भाजपा समर्थकों की ओर से #KejriKeHeere हैशटैग की शुरुआत कर दी गई। बीजेपी को सपोर्ट करने वाले ज्‍यादातर ट्वीट्स AAP के उन विधायकों/मंत्रियों पर केंद्रित थे, जिनपर आ‍पराधिक व भ्रष्‍टाचार के मुकदमे दर्ज हैं। दोनेां ओर से लगातार ट्वीट्स कर अपने-अपने ट्रेंड को वायरल बनाने की कोशिश हो रही है।

गुरुवार (8 सितंबर) को जब केजरीवाल पंजाब के लिए रवाना हो रहे थे, तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीजेपी की महिला विंग की सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को महिला विंग की सदस्यों के साथ हाथापाई करनी पड़ी। प्रदर्शन कर रही महिलाओं की मांग थी कि केजरीवाल पार्टी पर लगे ‘टिकट के बदले महिलाओं का शोषण’ के आरोप पर बयान दें। प्रदर्शनकारियों ने संदीप कुमार सेक्स स्कैंडल पर आशुतोष द्वारा लिखे गए ब्‍लॉग पर भी केजरीवाल की राय जाननी चाही। किसी तरह केजरीवाल शताब्‍दी में सवार हुए तो उन्‍होंने ट्वीट किया कि ट्रेन में वे जितने लोगों से मिले, सब ‘मोदी सरकार द्वारा रेल किराया बढ़ाए जाने से नाराज हैं।’ ट्रेन जब लुधियाना पहुंची तो वहां पर अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का विरोध किया।

ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के समर्थन में चला #ShameOnModiPolice हैशटैग:

(Source: Twitter)
(Source: Twitter)
(Source: Twitter)
(Source: Twitter)

जवाब में कुछ देर बाद ट्रेंड करने लगा #KejriKeHeere:

(Source: Twitter)
(Source: Twitter)
(Source: Twitter)
(Source: Twitter)

READ ALSO: दिल्ली में BJP महिला विंग ने दिखाईं चूड़ियां तो लुधियाना में कांग्रेस और अकाली दल ने किया अरविंद केजरीवाल का विरोध

केजरीवाल लुधियाना में पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों पर चर्चा करने पहुंचे हैं। पार्टी के राज्य संयोजक सुचा सिंह छोटेपुर पद से हटाए जाने के बाद पार्टी में काफी विवाद चल रहा है। छोटेपुर पर टिकट के बदले पैसे लेना का आरोप लगा था। केजरीवाल पंजाब में चार दिन रहेंगे। इस दौरान वे कई रैलियों को भी संबोधित करेंगे।