लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भाजपा को हराने के लिए कई बार अपनी पार्टी ‘आप’ के साथ कांग्रेस से गठबंधन के लिए कह चुके हैं। दिल्ली में कांग्रेस ने उनके साथ गठबंधन के लिए मना करने के बाद भी वह लगातार कोशिश में हैं। उन्होंने केजरीवाल के इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही उनके ही सहयोगी और बागी सुर वाले कुमार विश्वास तक ने केजरीवाल पर तंज कसा है।

इसके अलावा हरियाणा में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था। केजरीवाल ने लिखा था,देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में JJP, AAP और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी। राहुल गांधी जी इस पर विचार करें।

केजरीवाल के इस उतावलेपन का मजाक सोशल मीडिया पर खूब नजर आ रहा है, लोग मीम्स, फोटो वीडियो डालकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का खूब मजाक बना रहे हैं।आप भी देखिए सोशल मीडिया पर कुछ खास मीम्स जो सीएम केजरीवाल जी के मजे लेने के लिए शेयर किए जा रहे हैं।

कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल को लेकर किया गया ट्वीट।(फोटो सोर्स- ट्विटर)
पंकज पांडे नामक एक यूजर द्वारा किया गया ट्वीट।(फोटो सोर्स- ट्विटर)
केजरीवाल और सिसोदिया की इस तस्वीर के साथ लिखा है कि अपनी ही पार्टी के जो टुकड़े कर गठबंधन करेंगे केजरीवाल।( फोटो सोर्स- ट्विटर)

बता दें कि दिल्ली की लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। सातो सीटों पर बीजेपी के नेता ही काबिज है। हाल ही में एक सर्वे में दावा किया गया था कि लोकसभा चुनाव में इस बार फिर से कांग्रेस और आप के हाथ खाली रह जाएंगे। ऐसी संभावनओं के बीच केजरीवाल चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो जाए।