दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हुई हिंसा अब राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन चुकी है। रामजस का हिंसा अब दो छात्र संगठनों के बीच के झगड़े से हटकर राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह की बहस पर आ गया है। देश की कई जाने माने लोग ट्विटर पर अपनी बात रख रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के खिलाफ अभियान चलाकर इस विवाद में सबसे ऊपर उभर कर आ गई हैं। सरकार के कई मंत्रियों ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया कैंपेन शुरू करने वाले गुरमेहर कौर को लेकर बयान दिए। तो वहीं कई वामपंथी संगठनों ने गुरमेहर का समर्थन किया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खुलकर गुरमेहर के समर्थन में आ गए हैं। अरविंद ने सोमवार को बीजेपी और एबीवीपी को निशाने बनाते हुए कई ट्वीट किए। अरिवंद ने गुरमेहर के ट्वीट को रिट्विट किया साथ ही स्वाती मालीवाल के ट्विट को भी फिर से ट्वीट किया। उन्होंने एबीवीपी के कथित कार्यकर्ता के दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर से बुरे बर्ताव करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।जिसमें उन्होंने लिखा कि, ” अगर आप अब भी इनके खिलाफ खड़े नहीं हुए तो कल ये आपकी बहु बेटी को नहीं छोड़ेगी”
ये सुनिए भाजपा की खुली गुंडागर्दी, पूलिस के सामने। अब भी अगर आप इनके ख़िलाफ़ खड़े नहीं हुए तो कल ये आपकी बहु बेटी को भी नहीं छोड़ेंगे। https://t.co/72rAIj04j7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2017
ये ख़ुद राष्ट्रविरोधी नारे लगवाते हैं,नारे लगाने वाले भाग जाते हैं और फिर दूसरों को पीटते हैं। कहीं भी नारे लगाने वाले पकड़े क्यों नहीं गए? https://t.co/gaUnMNIoU4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2017
…
ज़माना बीता है जिनका फिरंगियों की मुखबिरी में,
वो आज मुझसे देशभक्त होने का सबूत मांगते हैं…!!! ? pic.twitter.com/7DiMLTOhdN— SUDHiR ?? (@SudhirBhardwaj) February 26, 2017
Presently DCW Home Guards providing protection to Gurmeher Kaur. We will be with her 24*7. Hope Delhi Police urgently gives her protection.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 27, 2017
DCW Chief .@SwatiJaiHind writes to .@DelhiPolice Commissioner on Gurmehar Kaur's complaint asking police to act. pic.twitter.com/xtWGKnNA8R
— Pooja (@yesimpooja) February 27, 2017
Don't call me a Martyrs daughter if that bothers you. I never claimed anything otherwise. You can call me Gurmehar.
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 26, 2017
अब विपक्षी दलों की ओर से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुरमेहर के पक्ष में ट्वीट किया है। राहुल के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ”डर की तानाशाही के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ हैं। गुस्से, असहिष्णुता और ज़हालत में उठी हर आवाज के लिए एक गुरमेहर कौर होगी।” गुरमेहर अब इस पूरी बहस का केंद्र बन गई हैं। दरअसल, रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के खिलाफ उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक तख्ती के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, ‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर छात्र मेरे साथ है। हैशटैग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी।’

