दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बुधवार (16 अगस्त) को जन्मदिन है। ऐसे में उनसे बगावत करके अलग हुए कपिल मिश्रा ने उनके लिए एक गाना बनाया है। गाने के बोल केजरीवाल के लिए हैं। लेकिन वे बीते दिनों लोगों के बीच पॉपुलर हुए ‘सोनू’ गाने से लिए हुए हैं। कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि वह तीन बजे AK को बर्थडे सप्राइज देंगे। इसके बाद उन्होंने तीन बजते ही फेसबुक और ट्विटर पर गाना पोस्ट कर दिया। गाने में कपिल मिश्रा के साथ काफी सारे लोग भी हैं। कपिल मिश्रा पसीनों में पूरे भीगे हुए हैं। गाना उनकी ही आवाज में है। 2.36 मिनट के गाने के लोग कुछ यूं हैं –
विधान सभा से रहता तू गोल-गोल, मुंह में जमी है क्या फेवीकॉल, घोटालों पे मुंह अपना खोल-खोल, AK तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या? पढ़ते थे हम है सूरज गोल, टीचर ने बोला धरती गोल, तुमने दिखाया करके चंदा गोल, SCAM सुनते ही तेरा साडू गोल, सारी दिल्ली जानती है सतेंद्र चोर, बेनामी खाके मांगे मोर, क्या है तेरी मजबूरी कुछ तो बोल, दुनिया के मुद्दों पर बड़े बोल, अपने घोटालों पर कुछ तो बोल, दिल्ली करेगी तेरी कुर्सी गोल।
देखिए कपिल मिश्रा का केजरीवाल के लिए बनाया गया वीडियो
कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर अलग हुए थे। कपिल ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए की घूस ली थी।

