अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके 500-1000 के नोट बैन करने को लेकर ट्वीट किया। रविवार (13 नवंबर) को केजरीवाल ने लिखा, ‘जनता त्रस्त, भ्रष्टाचारी मस्त’ इस ट्वीट का लोगों ने समर्थन किया। इसके बाद ट्विटर पर #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त ट्रेंड भी करने लगा। इसपर कोई मोदी को मनमोहन सिंह की नकल करने वाला कह रहा था तो कोई कह रहा था कि वह लोगों को मुश्किल में छोड़कर जापान भाग गए। ट्विटर पर एक ने लिखा, ‘बह न दूध, न शाम को खाना आसान ! साहब को क्या ! वो तो निकल लिए जापान !’, दूसरे ने लिखा, ‘मोदी जी कुछ तो शर्म कीजिये….आप के तानाशाही भरे फरमान का असर नवजात शिशु से लेकर बुजुर्ग तक पर पड़ रहा है..!’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘मेरी जेब में कुल 40 रुपए पड़े हैं। पता नहीं यह कबतक चलेंगे। कोई भी एटीम काम नहीं कर रहा और बैंकों के बाहर लंबी लाइन है।’
केजरीवाल ने सरकार के फैसले की पहली बार आलोचना नहीं की है। शनिवार को केजरीवाल ने नोटों के अमान्यीकरण के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि नोटों को अमान्य करार देना एक ‘बहुत बड़ा घोटाला’ है और यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा से काफी समय पहले भाजपा ने अपने सभी ‘मित्रों’ को इस बारे में सूचित कर दिया था। अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े नोटों को अमान्य करने की प्रधानमंत्री की घोषणा से काफी दिन पहले भाजपा नेता को 2,000 रुपए के नए नोटों के साथ देखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने के अगले दिन कई अखबारो में पेटीएम का विज्ञापन छपा था। पेटीएम के उस विज्ञापन में नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी। विज्ञापन में लिखा गया था, ‘पेटीएम की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आजादी के बाद अबतक का सबसे बोल्ड स्टेप लेने के लिए बधाई।’ इस विज्ञापन पर भी अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए थे। उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा था, ‘पीएम मोदी की घोषणा से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है। अगले दिन पीएम की तस्वीर विज्ञापनों में देखने को मिली। मिस्टर पीएम, डील क्या है?’ वहीं दूसरी ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है, ‘बिलकुल शर्मनाक। क्या लोग चाहते हैं कि उनके पीएम प्राइवेट कंपनियों के लिए मॉडलिंग करें। कल को ये कंपनियां कुछ गलत करती हैं तो इनके खिलाफ कौन कार्रवाई करेगा?’
केजरीवाल ने यह ट्वीट किया-
जनता त्रस्त, भ्रष्टाचारी मस्त।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2016
लोगों ने ऐसे-ऐसे ट्वीट किए-
सुबह न दूध, न शाम को खाना आसान !
साहब को क्या ! वो तो निकल लिए जापान ! #बैंको_में_कतार_मोदी_जी_फरार— Kejriwal Fan Club (@KejriwalFanCIub) November 13, 2016
आज देश में मोदीजी के खिलाफ एक माहोल बन गया है पर मोदीजी तो जापान में एन्जॉय कर रहे है
— Rational Banda (@RationalityFirs) November 13, 2016
एक नकलची बन्दर था, 56 इंची सीने वाला… @ArvindKejriwal @gaurav9632 pic.twitter.com/dnihtGgtEm
— Gaurav Prajapati (@gaurav9632) November 13, 2016
"नरेंद्र मोदी आर्मी" संगठन चलाने वाला टीनू सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तारỊ @ArvindKejriwal @gaurav9632 https://t.co/KG6eJ6mw1x
— Gaurav Prajapati (@gaurav9632) November 13, 2016
Acche din found.
Take a look. @ArvindKejriwal @92_dhanji pic.twitter.com/FsY9PHOXTh
— Dhanji Parikh (@92_dhanji) November 13, 2016
Rani Jodhabai rebelling against the #DeMonetisation policy imposed by the Mughal Sultanate #Modi pic.twitter.com/nQAsk8rRmv
— Kejriwal Fan Club (@KejriwalFanCIub) November 13, 2016
Have 40 rupees in pocket. Donno hw long they are gonna last.
No ATM's working nd long queues outside banks.#जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त
— Ankit Lal ? (@AnkitLal) November 13, 2016
Rs 3 Cr was recovered from the car of a BJP leader in UP #जनता_त्रस्त_भ्रष्टाचारी_मस्त https://t.co/mbR4BSMBzT pic.twitter.com/teVlDJbrQK
— Rakesh (@AAPKA_RK) November 13, 2016