दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर सांठगांठ का आरोप लगाया है। ट्विटर पर केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास दस्तावेज हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेनकाब’ करें। एक के बाद एक ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ”अगर राहुल गांधी के पास वास्तव में ऐसे दस्तावेज हैं जो भ्रष्टाचार में मोदीजी की निजी लिप्तता साबित करते हों तो वह संसद के बाहर इनका खुलासा क्यों नहीं करते?” उन्होंने आगे लिखा, ”यह दोस्ताना मुकाबला है- भाजपा कहती है कि अगस्तावेस्टलैंड मामले में उनके पास कांग्रेस के खिलाफ सबूत हैं और कांग्रेस कहती है कि सहारा, बिड़ला मामले में उनके पास भाजपा के खिलाफ सबूत हैं। लेकिन दोनों ही इनका खुलासा नहीं करते।” केजरीवाल राहुल के उस बयान पर रिएक्‍शन दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास मोदी के ‘‘निजी भ्रष्टाचार’’ की जानकारी है, जिसकी विस्तृत जानकारी वह लोकसभा में रखना चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहे।

इसके पहले केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि ‘देश का व्यापारी कह रहा है- “भाजपा पैसा हमसे लेगी, वोट हमसे लेगी और हमें चोर बोलेगी? असली चोर PM के साथ डिनर करते हैं।’ केजरीवाल के इस ट्वीट पर यूजर्स ने ऐतराज जताते हुए उनकी खिंचाई की। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, ”सर जो PM के साथ होता है उसे डिनर ही कहते है, जो AM के साथ होता है उसे लंच कहते है।”

केजरीवाल के ट्वीट पर यूजर्स ने क्‍या कहा, देखिए:

https://twitter.com/AAPExplained/status/808924266154622976

एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘इसकी सुई अटक गई है मुद्दा चाहे कोई भी हो LG और BJP पर ही आ कर बैठ जाता है बन्दा’ वहीं एक अन्‍य ने कहा, ”सर व्यापारी का ही पक्ष ले रहे हो और व्यापारी को ही चोर बोल रहे हो।”

https://twitter.com/sanjay2117kumar/status/808924857052307457

https://twitter.com/BATOLEBAZI/status/808924621647048705

https://twitter.com/ss565539/status/808929036655349760

https://twitter.com/Gunjal_Saheb/status/808958390110191616

आप नेता आशीष खेतान ने भी राहुल के बयान पर ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, ‘‘अगर राहुल गांधी को सदन के भीतर बोलने नहीं दिया जा रहा तो उन्हें बाहर बोलना चाहिए और मोदीजी के बारे में जानकारी का खुलासा करना चाहिए।’’

संसद के केंद्रीय हॉल में बुधवार को राहुल ने कहा, ”पीएम डरे हुए हैं, अगर उन्होंने मुझे बोलने दिया तो पोल खुल जाएगी। मेरे पास पीएम मोदी से जुड़ी कुछ पर्सनल जानकारी है, जो मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा।”