आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास अपने दल के मुखिया द्वारा पंजाब शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने से खफा दिख रहे हैं। ऐसा मानना है उनके दो ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया देने वालों का। दरअसल, केजरीवाल की ओर से माफी मांगे जाने की खबर आने के बाद विश्वास ने ट्वीट किया, ”हमने कहा अभी मत बदलो, दुनिया की आशाएँ हम हैं! वे बोले अब तो सत्ता की वरदायी भाषाएँ हम हैं! हमने कहा व्यर्थ मत बोलो, गूँगों की भाषाएँ हम हैं! वे बोले बस शोर मचाओ, इसी शोर से आए हम हैं!” इसके लगभग 20 मिनट बाद एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ”एकता बाँटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है!” लोगों ने इसे अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना समझा और वैसी ही प्रतिक्रिया दी।
एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल का माफीनामा साझा करते हुए कहा, ”आपकी इसी कविता को सार्थक करती तस्वीर। वो बोले दरबार सजाओ।” दीप ने कहा, ”डॉ साहब, जिस तरह अरविंद केजरीवाल जी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए कुमार जैसे स्पष्टवादी मित्र को दरकिनार किया, दोस्ती से विश्वास डगमगा गया। किसी की मदद के लिए स्वार्थहित मन जैसे ही आगे बढ़ता है उसी क्षण AK का विश्वासघात याद आ जाता है और मन पीछे हट जाता है, खिन्न हो जाता है।”
डॉ साहब, जिस तरह @ArvindKejriwal जी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए कुमार जैसे स्पस्टवादी मित्र को दर किनार किया, दोस्ती से विश्वास डगमगा गया। किसी की मदद के लिए स्वार्थहित मन जैसे ही आगे बढ़ता है उसी क्षण AK का विश्वासघात याद आ जाता है और मन पीछे हट जाता है, खिन्न हो जाता है।
— दीप (@MrDeep_) March 15, 2018
आपकी इसी कविता को सार्थक करती तस्वीर
वो बोले दरबार सजाओ।। pic.twitter.com/KL2iFCVPkz— Dr. Harjinder K@ur (@Harjinder15275) March 15, 2018
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, ”भैया आप पर भी तो मानहानि के मुकदमे हो रखे हैं , आप कया करोगे? पर हां आप तो राजनाथ जी के यहां चाय पीकर मामले सुलझा दोगे। अरविंद जी की ऐसी किस्मत कहां।” रंजीत सिंह ने लिखा, ”इनके पास इतने सबूत थे कि सरकार बनते ही मजिठिया को जेल में डाल देते, आज उन सबूतों को कहाँ डाल लिया। रैली में झूठ, जनता से झूठ, साथियों से झूठ, परिवार से झूठ, विधानसभा में झूठ, TV पर झूठ, बजट में झूठ, सीलिंग पर झूठ।”
वैसे भैया आप पर भी तो मानहानि के मुकदमे हो रखे हैं , आप कया करोगो?
पर हाँ आप तो राजनाथ जी के यहां चाय पीकर मामले सुलझा दोगे
अरविंद जी की ऐसी किस्मत कहा?— SOURABH BHATT (@SourabhBhatt15) March 15, 2018
इनके पास इतने सबूत थे कि सरकार बनते ही मजिठिया को जेल में डाल देते, आज उन सबूतों को कहाँ डाल लिया
रैली में झूठ, जनता से झूठ, साथियों से झूठ, परिवार से झूठ, विधानसभा में झूठ, TV पर झूठ, बजट में झूठ, सीलिंग पर झूठ ..— Ranjeet Kumar Singh (@ranjeet87035789) March 15, 2018
सर कम से कम केजरीवाल पर आप तो रहम करो ।
— Sk (@Sk66771076) March 15, 2018
सत्ता का नशा ही ऐसा होता है कि जो उसे बदलने की चाह रखते हुए जाता है वो भी उसमे चूर हो जाता है…पर इंसानियत,मानवता,ओर दरणनिश्चय उस इत्र के समान है जो साथ रहने पर तो महकती है और आपके जाने के बाद भी लोगो में आपकी पहचान छोड़ जाती है…आप इत्र है सदा महकते रहेंगे
— Priyanka Acharya (@Priyank210787) March 15, 2018
मानहानि के केस में केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी माँगी
उम्र ये दराज़ मांग के लाये थे चार दिन ,
दो चंदा खसोटने में गुजर गए दो माफ़ी मांगने में..— सन्तोष मिश्रा एडवोकेट (@santosh581158) March 15, 2018
Every time I think this will be the lowest of the low for 2 G mastermind.
But he falls to a new low everyone.
वैसे भी जो एक सच्चे आंदोलन की हत्या कर दे उसके गिरने की सीमा हो ही नहीं सकती।
— Neeru (@Neeru_Bahl) March 15, 2018
सर कही आप का इसारा केजरीवाल की तरफ तो नही
— Sk (@Sk66771076) March 15, 2018
इस बात का @ArvindKejriwal SW कुछ लेना देना है या नहीं।
— Vipin Siddhu (@VipSiddhu) March 15, 2018

