मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता समारोह में ‘हम होंगे कामयाब’ गाया। उनके गाने का अंदाज इस तरह का था कि सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ ने कहा कि 80 हजार का हैगओवर अभी उतरा नहीं है तो कुछ ने कहा कि अच्छा खासा गाना को मातम का रोना जैसा कर दिया। एक अन्य ने लिखा कि यह लोगों को टॉर्चर करने का नया तरीका है।
#WATCH: Delhi CM Arvind Kejriwal sings ‘Hum honge kamyab’ at the Independence function at Delhi’s Chhatrasal Stadium. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/rzPRFeitos
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Another way of torturing people.
— M D Prabhu (@prabhudiraviam) August 15, 2018
@ashutosh83B को पार्टी से निकाल के कामयाब तो ही गए हो
— Akash Mishra (@akashrmishra) August 15, 2018
Na to aap aap @ArvindKejriwal par vishwas hai,
Na to party me @DrKumarVishwas hai— nation first (@TaunkPrashant) August 15, 2018
nautanki has seen too many bollypics and trying to create a ‘c’ grade scene.
He has spoiled the whole beautiful song.
— Manoj Daftardar (@Vrisha_MD) August 15, 2018
सर आप कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि एक ने इस्तीफा दे दिया है। #HappyIndependenceDay
— sugendra gupta (@GuptaSugendra) August 15, 2018
एक यूजर ने लिखा कि, “वैसे कहें, आशुतोष जी को आजाद होने की प्रेरणा अपने बॉस के ‘हम होंगे कामयाब’ सुन कर तो नहीं मिली?” वहीं, एक अन्य ले लिखा कि, “कुमार सानू जी की आत्मा इनमें घुस गई है लगता है। इतना कांप क्यों रहे थे गाते वक्त? हम होंगे कामयाब।”
Kumar Sanu ji ki aatma isme ghus gayi hai lagta hai, itna kaamp kyun raha hai gaate waqt.
Hum hongeeee kamiyaaaaabbbbbbn……— Free Ka Gyaan (@GyaanKa) August 15, 2018
खुद ही गा रहे है खुद ही हस भी रहे है
— Shakti Raigaonkar (@SRaigaonkar) August 15, 2018
विशांक जोशी लिखते हैं कि, “पता नहीं क्यों, लेकिन उनके गाने का अंदाज देख लगता है कि एक विलेन एक अच्छा गाना गा रहा है और अपनी विलनेवाली सोच दिखा रहा है।”
Don’t know why, but the way his tone of singing is looks like a villain singing a good song not to support it but to make a fun of it and to showcase his villainous thinking.
— Vishank Joshi INDIA (@Vishank_Joshi) August 15, 2018