किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है, उनकी जगह अब बीकानेर से सांसद और राजस्थान भाजपा के बड़े नेता अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इस फेरबदल को लेकर कुछ लोग का कहना है कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच हुए टकराव के कारण ही किरेन रिजिजू से मंत्रालय वापस लिया गया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अर्जुन राम मेघवाल की कैबिनेट में एंट्री हुई है।

राष्ट्रपति भवन ने जारी की विज्ञप्ति

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागों का पुन:आवंटन किया है। किरेन रिजिजू को अब भू-विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसकी जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह संभाल रहे थे। मेघवाल को कानून राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

मंत्रालय में हुए बड़े फेरबदल को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @theskindoctor13 यूजर ने लिखा कि हाल के दिनों में ही उन्होंने न्यायपालिका के साथ समस्याओं पर खुलकर बात करना शुरू किया था। उनकी बर्खास्तगी का कारण क्या हो सकता है? @Ragini_Singhdeo यूजर ने लिखा कि आने वाले चुनावों से इसका कुछ लेना देना है या कानून मंत्रालय में कुछ बड़ा करने की योजना है? एक यूजर ने लिखा कि यह बदलाव शायद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव के मद्देनजर किया गया है।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि किरन रिजिजू ‘कानून मंत्री’ होने की अकड़ में अक्सर ‘न्यायपालिका’ को चुनौती देते नजर आते थे और जजों की नियुक्ति के तरीके को बदलना चाहते थे। मोदी जी ने ‘उन्हें’ ही ‘बदल’ दिया। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि किरन रिजिजू ‘कानून मंत्री’ होने की अकड़ में अक्सर ‘न्यायपालिका’ को चुनौती देते नजर आते थे और जजों की नियुक्ति के तरीके को बदलना चाहते थे। मोदी जी ने ‘उन्हें’ ही ‘बदल’ दिया।

@NadeemRamAli यूजर ने लिखा कि कोरोना के समय भाभी जी पापड़ का प्रचार कर रहे अर्जुन राम मेघवाल जी को कानून मंत्री बनाया गया। पापड़ का प्रचार करने के बाद उनको कोरोना हो गया था, बेचारों को पापड़ भी नहीं बचा पाया। विनय मिश्र नाम के यूजर ने लिखा कि राजस्थान में चुनाव से पहले मेघवाल मंत्री बनाए गए। @DeepakSEditor ने लिखा कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के प्रति देश की बढ़ती आस्था से घबराई मोदी सरकार ने अपने कानून मंत्री रिजिजू को हटा दिया। रिजिजू ने कोलेजियम को लेकर कई गैर जिम्मेदाराना बयान दिये थे। लगता है चुनावी साल में मोदी जी कुछ ज्यादा ही घबराये हुए हैं जज साहब से।