अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मुंबई की सड़कों पर कचरा फेंक रहे युवक को कुछ दिन पहले फटकार लगाई थी। इससे जुड़ा वीडियो विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला था। अब उस शख्स की सफाई सामने आई है जिसे अनुष्का ने सरे आम डांट लगाई थी। फेसबुक पर इस शख्स ने खुद की पहचान अरहान सिंह के रूप में बताई है। इस शख्स ने अनुष्का और विराट पर हमला बोला है और कहा है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का व्यवहार एक सड़क छाप पागल व्यक्ति जैसा था। इस शख्स ने कहा है कि उस शख्स द्वारा कार से गलती से फेंका गया कचरा अनुष्का के ‘मुंह से निकलने वाले कचरे’ से कम था।

अरहान सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “भयावह है! तो मैं लापरवाही से एक वर्गमिलीमीटर जमीन को ड्राइविंग करते वक्त गंदा कर रहा था! बगल से गुजर रही एक कार रुकती है उसका शीशा नीचे उतरता है और वहां पर हमारी वंडरफुल अनुष्का शर्मा सड़क छाप पागल व्यक्ति की तरह चिखती-चिल्लाती दिख रही हैं, हालांकि मैं अपने लापरवाह व्यवहार के लिए शर्मिंदा हूं मिसेज अनुष्का शर्मा कोहली अगर आप अपने बातचीत के लहजे में थोड़ी सी शिष्टता और विनम्रता ले आती तो आप छोटी स्टार नहीं हो जातीं, कई तरह के मैनर्स और स्वच्छता होते हैं, मौखिक शिष्टाचार भी उनसे से एक है! जो कचरा मेरे लग्जरी कार के शीशे से गलती से बाहर गया…वह आपके मुंह से निकले कचरे से बहुत कम था…जिसे आप अपने लग्जरी कार की खिड़की से बता रही थीं, या फिर जिसे विराट कोहली ने शूट किया और फिर इसे पोस्ट किया…पता नहीं इससे क्या फायदा उसे मिलने वाला था…”

बता दें कि जिस वीडियो को विराट कोहली ने शेयर किया था उसमें अनुष्का लग्जरी कार में चल रहे एक शख्स से पूछ रही है कि वह सड़क पर कचरा क्यों फेंक रही है। अनुष्का गुस्से में इस शख्स से कहती है कि आप सड़क पर प्लास्टिक और कचरा नहीं फेंक सकते हैं आपको कूड़ेदान का इस्तेमाल करना चाहिए। कोहली द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो पर लाखों प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने अनुष्का और विराट की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।