उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दर्ज कराने के लिए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व हाल में ही बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव जनता के बीच दिखाई दे रही हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए एक समाचार चैनल के एंकर ने अपर्णा से सवाल किया कि आप एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव के समर्थकों पर क्यों भड़क गईं थीं? अपर्णा ने इस सवाल का जवाब दिया।
दरअसल अपर्णा यादव इंडिया टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं। इस दौरान एंकर ने उनसे पूछा – किस आधार पर दावा कर रही हैं कि बीजेपी इस बार जीत दर्ज करेगी? अपर्णा ने इसके जवाब में कहा, ‘इस बार भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हमने हमेशा जनता की तरक्की के लिए काम किया है।’
बाराबंकी की एक रैली में समाजवादी पार्टी के क्यों कार्यकर्ताओं पर भड़क गईं थीं? : अपर्णा यादव ने बताया कि बाराबंकी में एक जनसभा थी। उसमें कुछ लड़के थे.. जिसमें से कुछ लोगों ने जनसभा में शामिल महिलाओं पर ईंटें फेंकने की कोशिश की थी। उस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि वह मेरी महिलाओं की एक जनसभा थी।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपर्णा ने कहा – जिस पर मैंने कहा था कि इस तरह के अराजक तत्व महिलाओं को डराने का काम न करें। जिस तरफ जननी का विचार होता है, उस तरफ समाज का विचार होता है। एक के साथ अपर्णा ने यह भी कहा कि मैं यादव हूं तो यादवों के बीच में वोट मांगने जरूर जाऊंगी। मेरी जनसभाएं इस बात की परिचायक है कि यादव वोटर हमारे साथ है।
यूजर्स के कमेंट : अपर्णा यादव के इस इंटरव्यू पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुभाष चोपड़ा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अपर्णा यादव को यादवों से टिकट मांगने का पूरा हक है क्योंकि वह मुलायम परिवार की बहू हैं। दीपक कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं – समाजवादी गुंडे अपर्णा को परेशान करने के लिए इस तरह की हरकतें उनकी जनसभाओं में कर रहे हैं लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं हैं।