पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर आय एग्जिट पोल पर राजनीतिक दलों के नेता अपनी टिप्पणी कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी नेता व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी एग्जिट पोल आने के बाद एक ट्वीट किया। उनके ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें घर का भेदी बता रहा है वहीं कुछ लोगों ने मंत्री बनाने की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।

दरअसल, अपर्णा यादव ने लिखा कि जय भाजपा, तय भाजपा। बीजेपी यूपी फिर से जीत रही है। आलोक कुमार सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ इसी घर का कोई व्यक्ति भाजपा को खराब बोलता है और कोई व्यक्ति नरेंद्र मोदी को जीता रहा है। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ति है।’

राम अनुज नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि भाजपा नहीं भागजा कहिए तो सब को अच्छा लगे। महेश कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि भाभी जी तो मौसम वैज्ञानिक निकली। संजीव कुमार नाम के एक यूज़र ने अपर्णा यादव के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि घर के भेदी लंका ढाए, एक बात याद रखना कि अपने तो अपने ही होते हैं।

अंकित नाम के एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया – अपर्णा जी योगी को जिताने के लिए आपको सादर बधाई व आप को मंत्री बनाने की अग्रिम बधाई। सूरज त्रिपाठी नाम के टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि आप तो ऐसे खुश हो रही है जैसे एग्जिट पोल नहीं बल्कि एग्जैक्ट पोल मिल गया हो। अगर योगी मुख्यमंत्री बन भी गए तो आपको मंत्री का पद नहीं मिलने वाला है।

अमित नाम के यूजर ने कमेंट किया कि एग्जिट पोल देख कर इतना मत खुश हुई है क्योंकि कभी-कभी सजी सजाई दुल्हन भी विवाह मंडप से भाग जाती है। निलेश नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ 4 दिन की चांदनी फिर वही अंधेरी रात… एग्जिट पोल तो बंगाल में भी दिखाया गया था। उस पर भी एक नजर देख लेती।’ जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव यूपी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुईं हैं। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अपर्णा से योगी की सरकार बनने के बाद मंत्री पद को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं किसी पद के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुई हूं।