फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समर्थकों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए। मंगलवार (17 जनवरी) को अनुराग ने लिखा, ‘पूरी की पूरी ट्रोल आर्मी बाहर आ गई है। नरेंद्र मोदी सर आप कमाल के लोगों को फॉलो करते हो। भारत को इसपर गर्व है। क्या आप ऐसे लोगों को पर्सनल क्लास देते हो?’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सच में आज खाने की टेबल पर बैठकर मोदी को वोट देने वाले सोच रखे होंगे कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी।’ तीसरे में उन्होंने लिखा, ‘मैंने नए साल पर प्रण लिया है कि भक्त मुझे जितना ट्रोल करेंगे उतना ही मैं उनके बॉस को ट्रोल करूंगा। चलो ट्रोल-ट्रोल खेलते हैं।’

क्या था मामला: दरअसल ये ट्वीट अनुराग ने @bhak_sala नाम के एक ट्विटर अकाउंट के लिए किए थे। @bhak_sala ने ट्विटर पर दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम की माफी वाली बात का जिक्र करते हुए कहा था कि अनुराग कश्यप, आमिर खान जैसे लोगों को जायरा के समर्थन में आना चाहिए। इसके लिए @bhak_sala ने बहुत सारे ट्वीट किए। उसपर ही अनुराग भड़क गए। बड़ी बात यह थी कि @bhak_sala को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं। अनुराग ने कहा कि जिस तरीके से जायरा पर माफी मांगने के लिए दबाव बनाया गया वैसे ही उनपर कुछ बोलने के लिए प्रेशर डाला जा रहा है।

अनुराग कश्यप पहले भी मोदी के लिए ट्ववीट किया था। हालांकि, विरोध होने पर उन्होंने उसे डिलीट भी कर दिया था। उस ट्वीट में अनुराग कश्यप ने करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का जिक्र किया था। ट्वीट में कश्यप ने लिखा था, ‘ सर आपने अबतक पाकिस्तान के पीएम से मिलने के लिए माफी नहीं मांगी। आपने 25 दिसबंर को मुलाकात की थी। यह वही वक्त था जब करण जौहर ADHM के लिए शूटिंग कर रहे थे।’ इस ट्वीट को उन्होंने हाइड कर दिया।

 

@bhak_sala ने ये ट्वीट किए –

https://twitter.com/bhak_sala/status/820925226217148416

https://twitter.com/bhak_sala/status/820925226217148416

https://twitter.com/bhak_sala/status/820961437405233153

इसके जवाब में अनुराग कश्यप ने ये ट्वीट किए –