लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए एक विवादित बयान पर माफी मांग ली है। अधीर रंजन चौधरी के माफी मांगने के बाद भी बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही है। इसी विषय पर हो रही एक डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बीजेपी नेताओं की बदजुबानी याद दिलाने लगे। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भड़क गए।
सपा प्रवक्ता ने कही यह बात
न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम आरपार में शामिल हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने अधीर रंजन चौधरी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि किसी भी महिला के लिए ऐसे बयानबाजी करना शर्मनाक है। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला कांग्रेस नेता संजय निरुपम के विवादास्पद बयान का जिक्र करने लगे। जिस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे तो बीजेपी में बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।
दयाशंकर सिंह का किया जिक्र
सपा प्रवक्ता ने प्रवक्ता से कहा कि आपके ही एक मंत्री बने हुए हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस दौरान जब बीजेपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से उनका नाम पूछने लगे तो सपा प्रवक्ता ने गड़बड़ कर दी। वह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह का नाम उदयशंकर सिंह बताने लगे हालांकि बाद में उन्होंने सही नाम लिया।
एंकर ने सपा प्रवक्ता को टोका
एंकर अमिश देवगन ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को टोकते हुए कहा, ‘योगी आदित्यनाथ सरकार में उदय शंकर सिंह नाम के कोई भी मंत्री नहीं है।’ जिस पर सपा प्रवक्ता ने सही नाम बताते हुए कहा कि क्या आपको याद है कि उन्होंने एक महिला मुख्यमंत्री के लिए किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था? जिस पर भड़कते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा कि मायावती के नेता द्वारा बीजेपी की महिला नेत्री पर किस तरह की टिप्पणी की गई थी। क्या यह आपको याद नहीं है? जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस होने लगी।
यूजर्स के रिएक्शन
अशोक नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि मुलायम सिंह यादव ने तो रेप जैसे मामले पर कहा था कि बच्चों से गलतियां हो जाती हैं। यह लोग आज ज्ञान दे रहे हैं। उदय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जयाप्रदा पर किस तरह की टिप्पणी की थी? इस पर भी कुछ बोल दीजिए। अभिनव त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘गेस्ट हाउस कांड याद नहीं है क्या?’