समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और डीडी न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव के बीच जमकर तीखी बहस हुई। सपा प्रवक्ता ने एंकर की पत्रकारिता पर सवाल उठाया तो अशोक श्रीवास्तव ने पलटवार किया। इस वीडियो को एंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जिस पर कई ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल डीडी न्यूज़ के कार्यक्रम ‘दो टूक’ में लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाए जाने को लेकर हो रही चर्चा के दौरान एंकर ने कहा कि 1 मिनट सुन लीजिए फिर आप बोलिए। इस पर अनुराग ने चिल्लाते हुए कहा, ‘अबे सुन तो लिया कितना सुनाओगे। जो सवाल पूछा है उसका जवाब दूंगा… बीजेपी के प्रवक्ता नहीं हो गए हो.. उनका एजेंडा चलाने यहां बैठे हो।’

एंकर ने पूछा कि आप को चुनावी सभा में बुलाया गया है क्या? जो आपको लगातार बोलने दिया जाए। यहां पर भाषण देने आए हैं और अपनी बात कहकर चले जाएंगे। आप तर्क के साथ मेरी बातों पर प्रहार करिए मैं उसका जवाब तर्क के साथ दूंगा। अनुराग भदौरिया ने कहा, ‘ 15 मिनट से केवल अपनी बात ही सुना रहे हो… मैं आपको कह रहा हूं कि आपकी नौकरी बची रहेगी, उसकी चिंता मत करिए। अगर नौकरी चली जाएगी तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।’

लाइव शो में अपने ही वीडियो पर चौंक गए अखिलेश यादव के नेता, हंसने लगे लोग

अनुराग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम बीजेपी वालों से कहेंगे कि यह बहुत अच्छी डिबेट करते हैं इनको क्यों हटा रहे हो। कमाल आदमी हो यार… सवाल पूछते हो और जवाब का टाइम नहीं देते हो। इस पर एंकर ने कहा कि अरे सर… आप ही तो लगातार बोले जा रहे हैं।
यहां पर आपको किसने बैठा दिया है? एंकर ने जवाब दिया कि आपको लगता है कि आप ही लगातार बोलेंगे तो इस मामले में मेरी भी ट्रेनिंग बहुत अच्छी है।

इस वीडियो पर अनुराग पांडे नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जब से चुनावी सरगर्मी बढ़ी है तब से अनुराग भदौरिया अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। हर डिबेट में ही इनकी यही हाल है। महेश नाम के यूजर ने कमेंट किया – समाजवादी पार्टी सत्ता से बाहर है तो यह हाल है, जब सत्ता में रहेंगे तो क्या ही करेंगे? प्रियंका त्रिपाठी नाम की यूजर लिखती हैं – जब एंकर बीजेपी प्रवक्ता बनने लगते हैं तो विपक्षी नेता यूं ही प्रहार करते हैं।