अपना दल (कृष्णा गुट) की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ ताल ठोंक रही हैं। समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहीं पल्लवी पटेल ने मंगलवार को नामांकन करने के बाद केशव प्रसाद मौर्या पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटा निकम्मा हो जाए तो बहू की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
दरअसल पल्लवी ने नामांकन करने के बाद न्यूज़ 24 चैनल के रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि अपने चुनाव को आप किस तरह से देखती है, एक तरफ यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैं जो अपने आपको कौशांबी का बेटा बताते हैं? पलवी पटेल ने इसके जवाब में कहा, ‘ अगर वह कौशांबी जिले के बेटे हैं तो मैं यहां की बहू हूं।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बल्कि ने कहा कि कहा जाता है कि जब बेटा निकम्मा हो जाए तो बहू का दायित्व बहुत बढ़ जाता है। अपने चुनावी मुद्दे के विषय में बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि किसान, नौजवान और महिलाएं इस सरकार में बहुत परेशान हैं। ऐसे में हम लोग सामाजिक न्याय की बात को लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपने समाज की हिस्सेदारी को लेकर कहा कि जितनी हमारी संख्या है, इतनी हमारी हिस्सेदारी भी होनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव क्यों? : पल्लवी पटेल से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ पार्टी का सिंबल बहुत महत्व नहीं रखता है, बल्कि इस बात का महत्व ज्यादा है कि पार्टी के नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपने नेतृत्व को निराश न होने दूं। अपने उत्साही समर्थकों के साथ मैं विजय श्री का पताका लहराने के लिए तैयार हूं।
पल्लवी के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया : अंकित यादव नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि इस तरह से बीजेपी भी कभी विकास शिक्षा बेरोजगार और महिलाओं के नाम पर वोट मांगेगी या फिर धर्म की राजनीति करेगी। सूरज त्रिपाठी नाम के यूजर लिखते हैं – एक बहन बीजेपी के साथ है तो दूसरी बहन बीजेपी को कोस रही है। राजनीति तो परिवारों को भी बांट देती है। अनिरुद्ध सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘ गजब का तंज कसा है भाई।’