एक्टर अनुपम खेर ने एक शायरी ट्वीट किया। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक शायरी ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे.. मैं कितनी बार लुटा हूँ, ज़िंदगी हिसाब तो दे।’
दरअसल पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से अब आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने लगी है। रोजमर्रा के सामान के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। ऐसे में अनुपम खेर का यह ट्वीट सामने आते ही लोगों ने उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने उनके ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि आजकल रोज पेट्रोल पंप जा रहे हैं क्या? कांग्रेस नेता सुरेश राजपूत ने लिखा कि पेट्रोल और सरसों का तेल रोज खरीद रहे हो क्या अनुपम खेर जी? @hrishikeshnsui टि्वटर हैंडल से कमेंट करते हुए लिखा गया कि जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे.. पेट्रोल की कीमत कितनी बार बढ़ी है मोदी से डिटेल तो ले …। एक यूजर ने लिखा कि @MirshadKaimuri जुबा तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे। ज़नाब कब अच्छे दिन आएगा, कुछ बता तो दे।
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
मैं कितनी बार लुटा हूँ
‘ज़िंदगी’ हिसाब तो दे… 🙂— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 2, 2021
@RoflGandhi_ टि्वटर हैंडल से मजे लेते हुए लिखा गया कि ऐसे कौन हिसाब याद रखेगा आपका, रिसिप्ट लिया करो तेल डलवाकर। एक यूजर ने लिखा कि जुबां तो खोलो, नज़र तो मिलाओ, जवाब तो दो.. जनता को कितनी बार लुटा है? मोदीजी हिसाब तो दो…।
ऐसे कौन हिसाब याद रखेगा आपका, रिसिप्ट लिया करो तेल डलवाकर। https://t.co/hquMQ4BWTj
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) July 2, 2021
एक यूजर ने अनुपम खेर का मजा लेते हुए लिखा कि यहां कवि नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता है कि अब तक कितना लूटा है, जब जब गैस-डीज़ल-पेट्रोल-सरसों का तेल ख़रीदा है। लोकतंत्र है इसीलिए सीधा नहीं पूछ सकते खैर साहब। एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि बेचारे खेर साहब खुल कर नही बोल पा रहे है। लेकिन इशारों इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधा है।