पिछले साल 8 नवंबर को 500, 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद कई बार एटीएम से फर्जी नोट निकलने के मामले सामने आए हैं। दिल्ली के संगम विहार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ तथा ‘चूरन लेबल’ वाले 2,000 रुपए के नोट निकलने का वाकया अभी तक लोगों के जेहन में ताजा था, कि ऐसा ही एक और मामला निकल कर आया है। इस बार दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से वैसा ही 2,000 रुपए का एक और नोट निकला है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चंदन राय नाम के शख्स को यह नोट 7 मार्च को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिला था। राय नीम चौक के नजदीक स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे, मगर मशीन ने नकली नोट निकाले। रिपोर्ट के अनुसार, राय ने कहा, ”मैं नकली नोट देखकर हैरान रह गया। मेरे खाते से 2000 रुपए कट गए थे। मुझे बैंक से एक मैसेज भी आ गया था।” रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि शिकायत असली है और मामले में ‘क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर’ दिया गया है।
पुलिस अधिकारी इस तरह के नोटों के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर इस तरह की घटनाओं का खूब मजाक बनाया जा रहा है। कुछ ने पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर चुटकी ली तो कई ने संबंधित अधिकारियों के असली गुनाहगारों को न पकड़ पाने पर तंज कसा है।
देखें, सोशल मीडिया पर यूजर्स क्या कह रहे हैं:
https://twitter.com/NarendraGswm/status/840078647167868928
https://twitter.com/RoflSinghSaab_/status/840089747603185668
https://twitter.com/Patel_MJA/status/840081408810860544
https://twitter.com/TheVijayMalya/status/840077439640338432
Why won't people return to barter modiji?
The only thing Demonetization could do was create Children Bank of India@RBI— Mubin Peerzada (@peerzada_mubin) March 10, 2017
Reserve Bank of India shall seek professional help from Children Bank of India… How to print 2000 Notes fast and flawless #justforfun
— Ujjawal Singh ?? (@ujjawalsingh) March 10, 2017
Seems like children bank of India is more active than reserve bank of India.
— Anurag Kadian (@anuragkadian) March 10, 2017
पिछली बार जब दिल्ली में ऐसे नोट मिले तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। तब उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया था, ”जब एक प्रधानमंत्री सही ढंग से नोटों की छपाई नहीं कर सकता, तो फिर वह देश कैसे चला सकता है? उन्होंने पूरे देश को हंसी का पात्र बनाकर रख दिया है।”
