अन्ना हजारे कभी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के गुरु हुआ करते थे लेकिन अब अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, अरिवंद केजरीवाल ने भी अन्ना पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा, अन्ना के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग अन्ना के खत पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
क्या बोले अन्ना हजारे?
अन्ना हजारे ने दिल्ली शराबनीति का विरोध करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ‘सत्ता के नशे में चूर लगते हैं’। हजारे ने यह भी कहा है कि एक ऐतिहासिक आंदोलन को नुकसान पहुंचाने के बाद जन्मी पार्टी अब दूसरे दलों के रास्ते पर है, जो पीड़ादायी है। अन्ना ने कहा कि हर वार्ड में, उन्होंने शराब की दुकान खोली और आयु सीमा 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी। वो शराब का प्रचार कर रहे हैं। मैंने इसके खिलाफ महसूस किया और इसलिए पहली बार मैंने उसे लिखा। जब मैं विरोध कर रहा था तो वह मुझे अपना ‘गुरु’ कहते थे, अब वो भावनाएं कहां हैं?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
नानक चंद्र अग्रवाल ने लिखा कि अन्ना जी, पर्दे के पीछे से राजनीति क्यो करते हो, ये पत्र आप स्वयं नहीं लिख रहे हो बल्कि आप से लिखवाए जा रहे हैं। दिल्ली आओ और आमने-सामने से बात करो। निशांत नाम के यूजर ने लिखा कि अन्ना जी बातें मत करिए, दिल्ली जाकर इनके खिलाफ अनशन करिए। आपके आंदोलन की आड़ में अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीति जमा ली और आपको घर वपिस भेज दिया।
जीबू सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा कि जो पार्टी अपने ही गुरु को धोखा दिया हो वो जनता का भला क्या करेगा। एक यूजर ने लिखा कि अब आपको दिल्ली सीएम अरिवंद केजरीवाल के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए। शिखा नाम के यूजर ने लिखा कि अन्ना जी आंदोलन हो जाए एक बार, बहुत दिन हो गए। नदीम राम ने लिखा कि अन्ना को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, गोवा, उत्तराखंड में शराब बिकने से कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि वहां पर भाजपा की सरकार है किंतु दिल्ली से इनको दिक्कत है जिस तरह भाजपा वालों को दिल्ली से दिक्कत है।
बता दें कि अन्ना हजारे के आरोपों पर अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की बात जनता नहीं मान रही है इसलिए वह अन्ना हजारे का सहारा ले रही है। ‘वे (भाजपा) कहते रहे हैं कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, लेकिन CBI ने कहा कि कोई घोटाला नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि सीबीआई को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जांच में कुछ मिला नहीं है।