भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू की वापसी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अंजू अपनी शादी को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोल रही जबकि उसका पति भी अब अंजू से नाराज है। पति का कहना है कि वह उससे बात भी नहीं कर रही और ना ही किसी मैसेज का जवाब दे रही है। एक न्यूज चैनल ने जब अंजू के वापस आने पर सवाल पूछा तो उसने कहा कि भारत में उसके वापसी लायक की स्थिति नहीं है।

भारत वापसी पर क्या बोली अंजू?

अंजू के परिजनों का का कहना है कि वह अब व्हाट्सएप के मैसेज का भी जवाब नहीं दे रही है और अपनी शादी को लेकर भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रही। इसी बीच एक मीडिया से बात करते हुए अंजू ने कहा है कि इंडिया वापस आने लायक नहीं छोड़ा गया है। वहां मुझे अब कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा तो मैं कहां जाऊंगी? पाकिस्तान में मैं सुरक्षित महसूस कर रही हूं।

निकाह का दस्तावेज हुआ था वायरल

खबरों की माने नहीं तो अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्ला से शादी कर ली है और जिला कोर्ट में निकाह भी किया है। निकाहनामा और कोर्ट का दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अंजू ने शादी की बात से साफ इनकार कर दिया लेकिन अब उसके बयानों से संदेह पैदा होने लगा है।

अंजू के पिता ने भी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अंजू ने जब बिना पूछे अपने ससुराल का घर छोड़ा, तभी से वह उनके लिए खत्म हो गई। अंजू के पिता ने तो यह भी कह दिया कि उन्हें अभी कहते हुए शर्म हो रही है कि वह उसके बाप हैं। जब उसने अपने बच्चों का ध्यान नहीं दिया तो वह किसके लिए अच्छा सोच सकती है।

वहीं अंजू ने कहा था कि वह 27 जुलाई तक वापस आ जायेगी लेकिन अब 28 जुलाई हो जाने के बाद वह भारत वापस नहीं आई है तो उसके दावे पर संदेह पैदा हो गया है। पाकिस्तान पहुंची अंजू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह नसरुल्ला के साथ घूमती हुई दिखाई दे रही है। एक वीडियो में वह पूरे परिवार के साथ खाना खाती भी दिखाई दी लेकिन इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई।