उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के आखरी में एंकर अंजना ओम कश्यप ने 10 मार्च का जिक्र किया तो स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्नेह बना रहे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल यह इंटरव्यू आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम लखनऊ पंचायत आज तक में हो रहा था। इसी दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह का बहुत धन्यवाद। 10 मार्च 2022 को जब आप लोगों का रिजल्ट आए तो फिर से मुलाकात हो। इसके जवाब में यूपी बीजेपी चीफ ने मुस्कुराते हुए कहा – पार्टी पर आपका स्नेह ऐसा ही बना रहे।
अंजना ओम कश्यप और स्वतंत्र देव सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कुछ यूजर मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एंकर पर चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया।
भगत नाम के एक यूजर ने एंकर पर तंज कसते हुए लिखा कि यह स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा क्योंकि आप सबसे ईमानदार पत्रकार से बात कर रहे हैं। विकास नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि आशीर्वाद ही चाहिए तो अपनी पार्टी में ही जोड़ लीजिए। अनुराग सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि एंकर की इसी ईमानदारी की तो दुनिया कायल है। परमिंदर सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, “पहली बार देखा कि कोई नेता न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर से इस तरह बात कर रहे हो। अमूमन तो इसका उल्टा ही होता है।”
संतोष यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – यही ईमानदारी का जीता जागता उदाहरण है इसीलिए इनको ईमानदार शब्द से नफरत है। अरविंद कुमार नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ” यही असली सच्चाई है, नेताओं को मीडिया के स्नेह की ही जरूरत है क्योंकि इनके जरिए ही मुख्यमंत्री बनाए जाते हैं।” जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू होगा और 10 मार्च को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।