यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे थे। जिसमें उनसे हाल में ही सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को लेकर सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपर्णा यादव से बहस कर लें तो पता चल जाएगा।

दरअसल सीएम योगी का यह इंटरव्यू ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल पर हो रहा था। जिसमें एंकर अंजना ओम कश्यप ने सीएम योगी से पूछा कि आप वंशवाद के खिलाफ बोलते हैं लेकिन मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को अपनी पार्टी में ले आए? इस सवाल पर योगी ने कहा कि उनके परिवार में सबसे योग्य थी और उन्होंने राष्ट्र की अराधना के लिए बीजेपी ज्वाइन की है।

उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कहता हूं.. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपर्णा यादव (Aparna Yadav) से बहस कर लें। उन्होंने आगे कहा कि आमने-सामने बहस हो जाए तो पता चल जाएगा कि कौन कितना योग्य है। उस बात की चर्चा ही अब बंद कर दीजिए। परिवार के और दूसरे लोगों की तो बात छोड़ो बस इन्हीं दोनों में बहस करा दो तो योग्यता का पता चल जाएगा।

सीएम योगी ने अपर्णा को लेकर कहा कि वह मुलायम सिंह यादव (Mulyam Singh Yadav) की छोटी बहू बनने से पहले भी एक समाजसेवी के रूप में काम करती थीं। उन्होंने दिव्यांग जनों और गौ सेवा के लिए अनेक काम किए हैं। अपर्णा के चुनाव न लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि वह टिकट लेने के लिए बीजेपी में नहीं आईं। इस दौरान उनसे बीजेपी नेता अदिति सिंह (Aditi Singh) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने बल पर विधायक हैं।

योगी के इंटरव्यू पर लोगों की प्रतिक्रिया : नीलेश यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सपा प्रमुख के साथ एक बार आप भाषा पर बहस कर लीजिए पता चल जाएगा कि कौन कितना पानी में है। अनुभव नाम के एक यूजर ने लिखा कि योगी जी कभी असल मुद्दों पर भी बात कर लिया करो। केवल समाजवादी पार्टी पर ही हमला बोलते रहते हो। धर्मेंद्र नाम के एक यूजर लिखते हैं – अरे जेठ के साथ छोटे भाई की पत्नी बात कैसे कर सकती है? हिंदुओं के रीति रिवाज के बारे में नहीं जानते हो क्या योगी जी?