यूपी में बीजेपी की वापसी के बाद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) सुर्खियों में हैं। उनको लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अपर्णा यादव को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए न्यूज़ एंकर ने अपर्णा यादव से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर सवाल किया? मुलायम सिंह यादव की बहू ने इसका जवाब दिया।
अपर्णा यादव ‘आज तक न्यूज़’ चैनल के एक कार्यक्रम में मौजूद थीं। इस दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने अपर्णा से सवाल पूछा – क्या सपा छोड़ते वक्त अखिलेश यादव से बात हुई थी? अपर्णा ने बताया कि उनसे पहले मेरी बात हुई थी लेकिन चुनाव के दौरान कोई बात नहीं हुई क्योंकि वह भी चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त थे। मैं भी पार्टी के नेतृत्व द्वारा दिए गए काम को कर रही थी।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी उनके साथ कोई बैठक नहीं हुई लेकिन मुलायम सिंह यादव के साथ में अक्सर ही मुलाकात करती रहती थी। मैं अपने काम को लेकर प्रयासरत थी, जिसमें मुझे अब सफलता मिल गई है। वहीं अपर्णा यादव से मुलायम को लेकर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरे बीजेपी ज्वाइन करने से पहले कहा था कि तुम्हें जो सही लगे, वह तुम करो।
योगी आदित्यनाथ के अंदर कौन सी खूबी दिखती है? : अपर्णा ने इस सवाल पर सीएम योगी के विजन को लेकर कहा कि वह अपने काम को लेकर बहुत क्लियर हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं रहती है कि उनके द्वारा किए जा रहे किसी काम को कोई गलत ना मान ले। माफिया और बुलडोजर को लेकर सीएम योगी पर किए जा रहे कटाक्ष पर अपर्णा ने कहा कि उन्होंने समाज के बीच एक उदाहरण पेश किया है।
योगी आदित्यनाथ की सरकार में होंगी शामिल? : मुलायम की छोटी बहू ने इस सवाल पर मुस्कुराते हुए एंकर से कहा कि आप इसका जवाब शीर्ष नेतृत्व से मांगिये। बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर अपना कहती हैं कि जब भी महिलाएं अपने परिवार के खिलाफ फैसले लेती हैं तो उन पर कई तरह के सवाल खड़े किए जाते हैं। उन्होंने सीता का जिक्र कर कहा कि जब उन पर सवाल खड़े कर दिए गए, मैं तो अपर्णा यादव हूं।
