उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक तरफ समाजवादी पार्टी के खेमे में गम का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव चुनावी नतीजों को लेकर खुश नजर आ रही हैं। अपर्णा यादव से एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके पति प्रतीक यादव को लेकर सवाल किया गया। जिसका उन्होंने जवाब दिया।
दरअसल, चुनावी नतीजे को लेकर अपर्णा यादव आज तक न्यूज़ चैनल से बात कर रही थी। इस दौरान उनसे एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा – आपके समाजवादी पार्टी छोड़ने के फैसले में प्रतीक यादव का भी साथ था? अपर्णा ने जवाब दिया, ‘ हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और मैं इस देश की एक स्वतंत्र महिला हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी से परमिशन लेने की आवश्यकता थी।’
उन्होंने आगे बताया कि समाजवादी पार्टी छोड़ने का फैसला मेरा अपना था, जिसमें अब सभी लोग मेरे साथ ही हैं। सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर कुछ लोगों ने उन पर जो कटाक्ष किया था, उसको लेकर अपर्णा ने कहा कि महिलाओं को अक्सर ही टारगेट किया जाता है। उन्होंने अपने निर्णय को एक उदाहरण के रूप में बताते हुए कहा कि मेरा फैसला उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो परिवार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाती हैं।
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग उन पर सवाल नहीं उठाते। जिन्होंने परिवार छोड़कर अपनी पार्टी बना ली। जो केवल जातिगत की राजनीति कर रहे हैं। इस तरह के लोगों से कुछ नहीं पूछा जाता है। अपर्णा ने आगे कहा कि मुझ पर इसलिए सवाल उठाया जा रहा है क्योंकि मैंने परिवारवाद की पार्टी छोड़कर राष्ट्रवाद की पार्टी जॉइन कर ली है।
उन्होंने अपने निर्णय को सही बताते हुए कहा कि मैं महिलाओं से अपील करना चाहती हूं कि वह कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही अपनी बहनों का सपोर्ट करें। उनके इस जवाब पर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि आप यह डिंपल यादव से तो नहीं कह रही हैं? अपर्णा ने हंसते हुए इसके जवाब में कहा कि वह मेरी जेठानी हैं और उनको मेरी तरफ से प्रणाम है। वो बहुत समझदार हैं, वह अपना निर्णय स्वयं ले सकती हैं।
