हिजाब का मुद्दा पिछले दिनों भारत में छाया हुआ था। इसको लेकर सभी के अपने-अपने मत थे। इस विषय को लेकर टीवी एंकर रुबिका लियाकत से एक सवाल किया गया। ऐसे में उनका जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके वायरल वीडियो पर कुछ लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष करते हुए भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रुबिका लियाकत से किए गए ऐसे सवाल
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत कर रही एंकर रुबिका लियाकत से पत्रकार द्वारा सवाल किया गया, ” तालीम ज्यादा जरूरी है या फिर हिजाब पहनना ज्यादा जरूरी है? लड़कियों के लिए इसमें से सबसे ज्यादा जरूरी चीज क्या है” इस सवाल पर दिए गए जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रुबिका लियाकत ने दिए ऐसे जवाब
रुबिका लियाकत ने पत्रकार द्वारा किए गए सवाल पर कहा कि हम सबको दीन और दुनिया साथ में लेकर चलने की बात बताई जाती है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कोई गली मोहल्ले या मार्केट में हिजाब पहनने से रोक रहा है या फिर किसी को संस्थान में, यह इस बात पर निर्भर करता है।
उन्होंने आगे कहा कि यूनिफॉर्म क्या होता है? आप जब यूनिफार्म पहनते हैं तो उसमें कोई भी अमीर और गरीब नहीं रह जाता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग हाथ में कलावा बांधने पर सवाल करते हैं, तो आप भी काजल लगा लो। कलावा और घूंघट में बहुत फर्क होता है। रुबिका लियाकत ने कहा कि यह केवल विक्टिम कार्ड खेलने का एक तरीका है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
रविंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि इससे बढ़िया जवाब कोई और नहीं हो सकता था। शुभम सिंह नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, “हिजाब को लेकर जिस तरह गलतफहमी मुस्लिम समाज में फैलाई गई, वह मुस्लिम महिलाओं को केवल पीछे करती गई है।” जावेद नाम के एक यूजर ने लिखा- जब हिजाब पहनने में महिलाओं को दिक्कत नहीं है तो और किसी को क्यों समस्या हो रही है?