Angry Groom Viral Video: शादी में अगर कोई सबसे महत्वपूर्ण इंसान होता है तो वो है दूल्हा। दूल्हे को कोई परेशानी ना हो इसका सभी लोग ध्यान रखते हैं। लड़की वाले भी और लड़के वाले भी। दूल्हा थोड़ा नाराज हो जाए तो सभी परेशान हो जाते हैं कि आखिर क्या बात है कि दूल्हे राजा नाराज हो रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग जान-बूझकर दूल्हे को छेड़ते भी हैं, जिससे वो एकदम खफा हो जाते हैं।
मारपीट करते दिख रहे दूल्हे राजा
ऐसे ही एक दूल्हे का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रिश्तेदार द्वारा छेड़े जाने के बाद दूल्हे राजा मारपीट करते दिख रहे हैं। वो इस कदर नाराज हैं कि वो स्टेग पर लगी कुर्सी से उठकर मारपीट शुरू कर देते हैं।
यह भी पढ़ें – तुम ही मंदिर, तुम ही मेरी पूजा… पति के पैर धोकर पीने लगी महिला, Viral Video देख यूजर्स बोले – भाई किस मंदिर में मांगी थी मन्नत
इंस्टाग्राम पर sona_kumari_ji_sa नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला की रस्म के बाद स्टेज पर बैठे हुए हैं। रिश्तेदार आकर उनके साथ फोटो खिंचा रहे हैं। इसी बीच एक भाई साहब भी फोटो खिंचाने स्टेज पर चढ़ते हैं और दूल्हे की कुर्सी के पीछे जाकर खड़े हो जाते हैं।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि फोटो खिंचाने के बीच ही भाई साहब दूल्हे का गाल खींचने लगते हैं। इस बात से नाराज दूल्हा तमतमाया हुआ कुर्सी पर से उठता है और शख्स के साथ मारपीट शुरू कर देता है। दुल्हन समेत अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं, पर वो रुकता नहीं, मारपीट जारी रखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो थोड़े ही समय में वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है। कुछ दूल्हे के रिएक्शन को सही बता रहे तो कुछ यूजर्स गलत।
यह भी पढ़ें – दुल्हन छोड़िए सास ने दामाद के स्वागत में किया इतना शानदार डांस, खिलखिलाकर हंस पड़े दूल्हे राजा, Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऐसे बदतमीज लोगों की वजह से ही दूल्हे के हाथों में तलवार दिया जाता है।” दूसरे यूजर ने कहा,”हरकत ही ऐसी की उसने कि किसी को भी गुस्सा आ जाएगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “सही किया दूल्हे ने। ज्यादा मजाक सेहत के लिए हानिकारक होता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह सब देखकर दुल्हन डरी हुई है, सोच रही है शादी के बाद मेरा क्या होगा।”